उज्जैन में सडक़ सुरक्षा अभियान: हरिफाटक चौराहे पर सख्त चेकिंग
उज्जैन, 05 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में सडक़ दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत यातायात थाना पुलिस ने हरिफाटक चौराहे पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें नियम तोडऩे वाले दर्जनों वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई।
शहर में 1 जनवरी से प्रारंभ अभियान 31 जनवरी तक चलेगा। जिसके अंतर्गत सोमवार को हरिफाटक चौराहे पर विशेष वाहन चेकिंग की गई। एएसपी आलोक शर्मा और डीएसपी ट्रैफिक दिलीप सिंह परिहार सहित यातायात पुलिस ने सघन रूप से जांच अभियान चलाया। अभियान का उद्देश्य आमजन में यातायात नियमों के पालन की आदत विकसित करना और सडक़ दुर्घटनाओं की संख्या को कम करना रहा।
वाहनों के शीशों से हटाई गई ब्लैक फिल्म
चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने 45 चार पहिया वाहनों के शीशों पर अवैध रूप से लगी ब्लैक फिल्म को मौके पर ही हटवाया। इन सभी वाहन चालकों पर 500-500 रु. का चालान किया गया।
14 वाहनों से हटाए गए अवैध हूटर
यातायात पुलिस की टीम ने जांच के दौरान 14 ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जिनमें नियमों के विरुद्ध अवैध हूटर लगे थे। सभी वाहनों से हूटर मौके पर ही हटवाए और प्रत्येक वाहन पर 1000 रु. का जुर्माना लगाया। अभियान में गलत और अमानक नंबर प्लेट वाले वाहनों पर भी सख्ती बरती गई। कुल 35 वाहनों में मोटरयान नियमों के विपरीत नंबर प्लेट पाई गई, जिनके खिलाफ 500 रु.प्रति वाहन के हिसाब से चालानी कार्रवाई की गई।
यातायात नियमों का करे पालन
एएसपी आलोक शर्मा ने बताया कि विशेष जांच अभियान पूरे जनवरी माह तक लगातार जारी रहेगा। सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें, निर्धारित मानकों के अनुसार वाहन चलाएं और सडक़ सुरक्षा में सहयोग करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल

