सड़कों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से करें, लोकपथ एप” की शिकायतों का तत्परता से हो निराकरणः कमिश्नर

WhatsApp Channel Join Now
सड़कों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से करें, लोकपथ एप” की शिकायतों का तत्परता से हो निराकरणः कमिश्नर


भोपाल, 29 अगस्त (हि.स.)। भोपाल शहर की सड़कों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। सड़कों की शिकायत के निराकरण के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा चलाए जा रहे नागरिक मोबाइल एप “लोकपथ” पर आने वाली शिकायतों का तत्परता के साथ समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाए। यह निर्देश संभागायुक्त संजीव सिंह ने गुरुवार को कमिश्नर कार्यालय सभाकक्ष में लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में लोक निर्माण विभाग, नगर निगम तथा संबंधित विभागों के अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में लोक निर्माण विभाग, राजधानी परियोजना और नगर निगम की सड़कों की विस्तृत समीक्षा की गई। इसी के साथ सेतु निगम के नगर में स्थित पुलों की स्थिति की समीक्षा भी की गई। बताया गया कि भोपाल नगर में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत कुल 575 किलोमीटर और नगर निगम के अंतर्गत 2020 किलोमीटर सड़कें आती हैं। सेतु निगम के 4 पुल नगरीय क्षेत्र में आते हैं।

संभागायुक्त ने कार्यपालन यंत्री वार उनके क्षेत्र में आने वाली सड़कों की समीक्षा की और उनकी मरम्मत, निरंतर देखभाल एवं कार्य की मानीटरिंग के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों की शिकायतों के निराकरण के लिए चलाए जा रहे “लोकपथ एप” पर कोई भी नागरिक सड़क का फोटो खींचकर अपलोड कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित क्षेत्र का अधिकारी उस सड़क का निरीक्षण करता है और उसकी आवश्यक मरम्मत उपरांत शिकायत का निराकरण किया जाता है। संभागायुक्त ने एप का अधिक से अधिक उपयोग और शिकायतों का त्वरित निराकरण किए जाने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story