जबलपुर में रोड हादसाः सवारी से भरा लोडिंग ऑटो पलटा, एक मौत, 5 घायल

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर में रोड हादसाः सवारी से भरा लोडिंग ऑटो पलटा, एक मौत, 5 घायल


जबलपुर, 3 नवंबर (हि.स.)। बेलखाडू सिमरिया रोड पर एक सड़क हादसे में 5 लोग घायल हो गए जबकि एक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लोडिंग रविवार को ऑटो में सवार होकर एक परिवार पाटन के देवरी चंडी मेला देखने जा रहा था तभी बीच रास्ते में ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया जिसमें सवार 5 लोगों को गंभीर चोट आई हैं जबकि एक बच्ची के मौत होने की खबर है।

घायलों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऑटो के चालक ने रोड के किनारे खड़े युवक को टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद घबराहट में ऑटो चालक तेज गति से ऑटो चलाते हुए सिमरिया की तरफ गया और आगे जाकर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। घायलों में कमला बर्मन, सागर बर्मन, सिद्धि बर्मन,श्रद्धा बर्मन, अनुसुइया, शीला, सवार थे सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से मेडिकल भिजवाया गया पुलिस ने वाहन जप्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

Share this story