रिस्क से जुड़ी होती है पत्रकारिता हम पारदर्शी तरीके से कार्य करेंगे: कलेक्टर आदित्य सिंह

WhatsApp Channel Join Now
रिस्क से जुड़ी होती है पत्रकारिता हम पारदर्शी तरीके से कार्य करेंगे: कलेक्टर आदित्य सिंह


अशोकनगर,16 अप्रैल(हि.स.)। हमारा दायित्व है कि मीडिया की रचनात्मक खबरों को ध्यान में रखते हुए हम कार्य करेंगे, पत्रकार जो दिखाते हैं उनके साथ कई तरह की रिस्क भी जुड़ी होती है। पत्रकारों के साथ किसी प्रकार का दुव्र्यवहार न हो हम पारदर्शी तरीके से कार्य करेंगे। यह बात नवागत कलेक्टर आदित्य सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में पत्रकारों से परिचय बैठक के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।

कलेक्टर आदित्य सिंह ने पत्रकारों से परिचय बैठक के दौरान कहा कि जिले के विकास के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी, जिनमें समय-समय पर पत्रकारों के सुझाव लिए जाएंगे। जिले में पर्यटन और आध्यात्मिक स्थलों के क्षेत्र में विकास की अधिक संभावनायें हैं। इन पर कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाएगा।

मिले सुझावों पर कलेक्टर का कहना था कि उनके द्वारा कलेक्ट्रेट भवन का भ्रमण किया गया है, भवन में बंद पड़ी लिफ्ट दिव्यांगों के लिए जल्द ठीक कराई जाएगी। साथ ही प्रयास रहेगा कि कलेक्ट्रेट में पत्रकारों और आगंतुकों को बैठने की व्यवस्था हो। उनका कहना कि जिले में कुपोषित बच्चों, महिला सशक्तिकरण, शिशु मृत्यु दर में कमी लाना उनकी प्राथमिकताओं में रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूलों में मनमानी फीस बसूली पर भी शासन नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

शहर की बेशकीमती मंदसौर मिल की भूमि को शासन हित में बचाने नवागत कलेक्टर का कहना कि उक्त मामले में दो-तीन दिन में अपील की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के मामलों में वे तत्परता से कार्रवाई करेंगे। पत्रकारों द्वारा नवागत कलेक्टर को अवगत कराने पर कि जिले में पत्रकारों के विरुद्ध दुर्भावना पूर्ण तरीके से बिना जांच किए प्रकरण दर्ज कर दिए जाते हैं। इस पर उनका कहना कि पत्रकार जो दिखाते हैं उनके साथ कई तरह की रिस्क भी जुड़ी होती है। पत्रकारों के साथ किसी प्रकार का दुव्र्यवहार न हो हम पारदर्शी, स्पष्ट तरीके से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले पुलिस अधीक्षक के समक्ष भी लाना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार

Share this story