रीवाः धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो महिला ने थाने में उतारी टीआई की आरती
रीवा, 9 अप्रैल (हि.स.)। रीवा में एक महिला आरती का थाल सजाकर परिवार समेत थाने पहुंच गई। उसने कोतवाली थाने के टीआई जय प्रकाश पटेल की आरती उतारी। टीआई ने कुर्सी छोड़कर महिला को रोकने का प्रयास किया। घटना चार दिन पहले की बताई जा रही है, लेकिन मंगलवार को इसका वीडियो सामने आने के बाद मामला उजागर हुआ है। महिला का नाम अनुराधा सोनी है।
अनुराधा सोनी ने बताया कि जनवरी महीने में मेरी दुकान से सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे, जिसकी शिकायत गत 28 जनवरी को हमने कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन कई माह का समय बीत जाने पर भी जब आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई, तो हमने विरोध किया है।
महिला के पति कुलदीप सोनी ने बताया कि रीवा में हम ज्वेलरी का फर्म चलाते हैं। मेरी यहां काम करने वाले एक कर्मचारी ने अपने भाई के साथ मिलकर 20 किलो चांदी की हेर-फेर की। जिसमें से करीब पांच लाख की हेर-फेर पकड़ में आ गई। दो जनवरी को हमने कार्रवाई की मांग को लेकर एडिशनल एसपी को आवेदन दिया। लेकिन कई दिनों तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इसके बाद 28 जनवरी को अर्पित सोनी और मुकेश सोनी के खिलाफ धारा 408 का मामला पंजीबद्ध किया गया। लेकिन एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपियों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। मामले की सुनवाई जबलपुर हाईकोर्ट में गत सोमवार को की गई। सोमवार दोपहर मामले की सुनवाई शुरू हुई, जिसमें कोर्ट ने पूरे मामले में रीवा पुलिस को फटकार की भी लगाई है।
थाना प्रभारी जेपी पटेल का कहना है कि पुलिस ने मामला पहले ही पंजीबद्ध कर लिया था। जहां पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है। दोनों पति-पत्नी थाने में बिना किसी पूर्व सूचना के आरती की थाल लेकर पहुंच गए। उनके आरोप निराधार हैं।
इस संबंध में रीवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि एक वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहा है जो की संज्ञान में आया है। उक्त मामले की जांच कराई जाएगी। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।