इंदौरः मंत्री सिलावट ने की सेन्ट्रल जेल के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः मंत्री सिलावट ने की सेन्ट्रल जेल के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश


इन्दौर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने गुरुवार को इन्दौर जिले में बन रही अत्याधुनिक सेन्ट्रल जेल के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जेल निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रथम फेस में हुए निर्माण की जानकारी ली। उन्होंने जेल के द्वितीय फेस के तहत होने वाले निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जेल एवं उसके परिसर में जल आपूर्ति के लिए तालाब निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल आपूर्ति के लिए सम्पवेल निर्माण के भी निर्देश दिए। उन्होंने इस जेल के खुली जेल का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।

मंत्री सिलावट ने जेल परिसर के बाहर अतिक्रमण की शिकायतें मिलने के संबंध में उक्त अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जेल निर्माण के सभी कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता और समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने भविष्य के मदद्देनजर मुख्य मार्ग से जेल तक के एप्रोच रोड निर्माण के निर्देश भी दिए। इस जेल के द्वितीय फेस के निर्माण को गति देने के संबंध में मंत्री सिलावट ने एसीएस पीडब्ल्यूडी के.सी. गुप्ता से निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण कराये जाने संबंधित चर्चा दूरभाष पर की। समीक्षा बैठक में जेल अधीक्षक अलका सोनकर, कार्यपालन यंत्री भवन निर्माण अजय यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में इन्दौर-उज्जैन मार्ग पर मध्यप्रदेश की अत्याधुनिक जेल का निर्माण हो रहा है। इस जेल के प्रथम फेस में करीब 60 करोड रुपये की लागत से एडमिशन ब्लॉक, प्रशासनिक ब्लॉक, बंदी किचन, वॉच टावर, जी टाइप एवं एच टाइप क्वार्टर का निर्माण हुआ है। इस अत्याधुनिक जेल के द्वितीय फेस में करीब 217.73 करोड़ रुपये की लागत से 60 बिस्तरीय हॉस्पीटल, बंदियों के लिए वर्कशॉप, स्कूल, कम्यूनिटी हॉल, ओपन थियेटर, मल्टीपर्पस हॉल, जी,एच,ई एवं एफ टाइप स्टाफ क्वार्टर का निर्माण होना है।

इस अत्याधुनिक जेल में करीब 4 हजार से अधिक बंदियों को रखने की व्यवस्था रहेगी। इस जेल में 3870 पुरूष बंदी के बैरक, 120 महिला बंदी के बैरक, 10 थर्ड जेंडर बंदी के बैरक का निर्माण होना है। इस परिसर में 331 जेल कर्मियों के आवास गृह का निर्माण होगा। इस सेन्ट्रल जेल में अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण, सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य सुरक्षा प्रबंध रहेंगे। इस जेल परिसर में हाई सिक्यूरिटी प्रिजनर्स के 31 अंडा सेल का निर्माण भी होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story