मप्रः उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने की बरगी व्यपवर्तन परियोजना की प्रगति की समीक्षा
- भूमि-अधिग्रहण की कार्यवाही समय-सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश
भोपाल, 10 जनवरी (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बुधवार को मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए बरगी व्यपवर्तन परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि बरगी परियोजना का पानी सतना में आगामी रबी सीजन के पहले पहुँचना सुनिश्चित किया जाएं। सभी राजस्व अधिकारी भू-अर्जन एवं मुआवज़ा वितरण की कार्यवाही निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि रीवा में संभागीय बैठक में दिये गये निर्देश का पालन सुनिश्चित करें। सभी संबंधित अधिकारी अपनी ज़िम्मेदारियों को तय सीमा में पूर्ण करने हेतु नियमित समीक्षा करें।
उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न ज़िलों के लंबित अधिग्रहण मामलों की जिलेवार समीक्षा की और प्रगति की जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिये। उन्होंने एनवीडीए के अधिकारियों से कार्य की भौतिक प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने परियोजना अन्तर्गत टनल निर्माण कार्य, नहर की वितरक शाखाओं की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में वीसी के माध्यम से कटनी, मैहर, सतना और पन्ना के कलेक्टर, मंत्रालय से ईएनसी एनवीडीए प्रमोद कुमार शर्मा सहित विभागीय अधिकारी शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।