कमिश्नर ने की अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच की तैयारियों की समीक्षा, कहा- सभी व्यवस्थाएं हों पुख्ता

WhatsApp Channel Join Now
कमिश्नर ने की अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच की तैयारियों की समीक्षा, कहा- सभी व्यवस्थाएं हों पुख्ता


- ग्वालियर के नवनिर्मित स्टेडियम में 6 अक्टूबर को भारत – बांग्लादेश के बीच खेला जायेगा क्रिकेट मैच

ग्वालियर, 1 अक्टूबर (हि.स.)। भारत और बांग्लादेश के बीच आगामी 6 अक्टूबर को आयोजित होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच के दौरान सभी व्यवस्थाएं पुख्ता हों। जरूरत के मुताबिक पर्याप्त बेरीकेटिंग, स्टेडियम की ओर जाने वाले मार्गों पर रोशनी व पार्किंग की व्यवस्थाएं बेहतर से बेहतर हों। यह निर्देश संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने मंगलवार को मैच की तैयारियों की समीक्षा बैठक में वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की बैठक में दिए। संभाग आयुक्त खत्री एवं पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना ने निर्देश दिए कि पार्किंग स्थलों, स्टेडियम में पहुँचने का समय एवं स्टेडियम परिसर में क्या-क्या लेकर नहीं जाना है, इसके बारे में पहले से ही व्यापक प्रचार-प्रसार कराएँ।

दरअसल, ग्वालियर शहर में शंकरपुर के नजदीक नवनिर्मित श्रीमंत माधवराव सिंधिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 6 अक्टूबर को यह टी-20 मैच होने जा रहा है। मंगलवार को यहाँ संभाग आयुक्त कार्यालय के सभागार में हुई बैठक में कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर, जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार, नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार व कुमार सत्यम, अपर जिला दण्डाधिकारी टीएन सिंह तथा संबंधित एसडीएम एवं विभिन्न व्यवस्थाओं से संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

संभाग आयुक्त ने इस अवसर पर निर्देश दिए कि जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर दर्शकों के आवागमन व पार्किंग व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाएँ। साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि मैच शुरू होने से पर्याप्त समय पहले दर्शकगण स्टेडियम में पहुँच जाएँ और मैच समाप्ति के बाद जल्द से जल्द पार्किंग स्थल से अपने वाहनों को लेकर घर के लिये रवाना हो सकें। उन्होंने स्टेडियम के विभिन्न स्टैण्ड के हिसाब से पार्किंग स्थल तय करने की एसडीएम ग्वालियर सिटी, अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिकरवार व डीएसपी ट्रैफिक अजीत चौहान को सौंपी है।

बैठक में संभाग आयुक्त खत्री ने स्टेडियम की सभी गैलरी व पेवेलियन सहित सभी दीर्घाओं में एहतियात बतौर प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था करने के साथ-साथ स्टेडियम परिसर में पर्याप्त एम्बूलेंस एवं ऑक्सीजन की सुविधा सहित अस्थायी अस्पताल स्थापित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्किंग स्थलों व वहाँ से स्टेडियम की ओर सभी मार्गों पर मैच के दिन विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। संभाग आयुक्त एवं आईजी ने कहा कि दर्शकों की सुविधा व खासतौर पर सुरक्षा के साथ कोई समझौता न हो। इस उद्देश्य से हर स्टैण्ड में वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाएँ।

दर्शकों के लिए नि:शुल्क बसों की व्यवस्था

भारत और बांगलादेश के बीच होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच के लिए जिन दर्शकों ने टिकिट लिए हैं, उनके लिए जिला प्रशासन द्वारा नि:शुल्क बसों की व्यवस्था की जा रही है। इन बसों के माध्यम से दर्शक स्टेडियम के नजदीक तक पहुँच सकेंगे और उन्हें अपने वाहन पार्क करने का झंझट भी नहीं रहेगा। बैठक में बताया गया कि शहर में वाहन कहां-कहां से उपलब्ध होंगे, इसके लिए स्थान तय किए जा रहे हैं, जिसकी सूचना समय रहते जारी की जायेगी।

स्टेडियम के स्टेण्ड व प्रवेश द्वार के हिसाब से निर्धारित करें पार्किंगः कलेक्टर

कलेक्टर रुचिका चौहान ने बैठक में पुलिस अधिकारियों से कहा कि दर्शकों को इस बात की पहले से ही जानकारी दी जाए कि कौन सा पार्किंग स्थल स्टेडियम के किस द्वार के नजदीक है, जिससे वे अपने वाहन पार्क कर जल्द से जल्द स्टेडियम के निर्धारित स्टैण्ड में पहुँच सकें। उन्होंने कहा कि पार्किंग पर्याप्त हों और पार्किंग स्थल पर रोशनी व पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम की पुख्ता व्यवस्था अवश्य करें। पार्किंग स्थल से लेकर स्टेडियम तक दर्शकों की मदद के लिये पर्याप्त संख्या में शाइनेज लगाए जाएँ, जिससे दर्शकगण जल्द से जल्द निर्धारित स्टेण्ड व अपनी सीट पर पहुँच सकें।

पानी की बोतल, खाद्य पदार्थ व ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं होगी

बैठक में एक बार फिर स्पष्ट किया गया कि स्टेडियम में आपत्तिजनक वस्तुएँ अर्थात ज्वलनशील पदार्थ जैसे माचिस, लाइटर, सिगरेट, बीड़ी व तम्बाकू इत्यादि लाने की अनुमति नहीं रहेगी। छोटे चाकू वाले छल्ले व पानी की बोतल इत्यादि लेकर आने पर भी प्रतिबंध रहेगा। साथ ही स्टेडियम में पानी की बोतल व बाहर से स्नैक्स इत्यादि खाद्य सामग्री लाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। स्टेडियम के प्रत्येक स्टेण्ड (गैलरी) में स्नैक्स व फूड्स के पर्याप्त स्टॉल लगाए जायेंगे। हर गैलरी में नि:शुल्क आरओ के पेयजल की व्यवस्था भी रहेगी। प्रत्येक गैलरी में महिलाओं व पुरूषों के लिये अलग-अलग पर्याप्त शौचालय की व्यवस्था भी की गई है।

वाहनों की होगी गहन चैकिंग, जिन पर टिकिट होंगे वे ही स्टेडियम की ओर जा सकेंगे

बैठक में बताया गया कि टी-20 क्रिकेट मैच के दिन पुरानी छावनी चौराहा अर्थात ऋतुराज होटल, बहोड़ापुर, गोल पहाड़िया से स्टेडियम की ओर के तिघरा चौराहे इत्यादि पर गहन चैकिंग की जायेगी। यहाँ से बगैर टिकिट धारियों को आगे जाने की अनुमति नहीं रहेगी। मोतीझील पर एक बार पुन: चैकिंग होगी और केवल उन्हीं लोगों को आगे बढ़ने दिया जायेगा, जिनके पास मैच के टिकिट होंगे। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि चार पहिया या दुपहिया वाहन में जितने लोग बैठे होंगे, उन सभी पर टिकिट होना चाहिए। यदि किसी पर टिकिट नहीं हुआ तो उसे स्टेडियम की ओर आगे नहीं जाने दिया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story