रीवाः उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने की स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों की समीक्षा की
- रीवा ज़िले में 9 मार्च से 22 मार्च तक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन
भोपाल, 7 मार्च (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा में स्वास्थ्य एवं रक्त जाँच शिविरों में व्यापक स्तर पर लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के अभाव के कारण लोग अपने स्वास्थ्य का परीक्षण नहीं करा पाते हैं। उनकी बीमारियाँ बढ़ती रहती हैं और वह गंभीर रूप से बीमार होने पर अस्पताल पहुंचते है।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल गुरुवार को रीवा कलेक्ट्रेट में स्वास्थ्य शिविरों की तैयारियों की समीक्षा क रहे थे। बैठक में बताया गया कि नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्त जाँच शिविर 9 मार्च से 22 मार्च तक सम्पूर्ण रीवा जिले में आयोजित किये जाएंगे। शिविर अवकाश दिवस को छोड़कर प्रत्येक दिवस आयोजित किए जाएंगे।
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल 9 मार्च को प्रात: 11 बजे कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम रीवा में ज़िला स्तरीय शिविर का शुभारंभ करेंगे। उप मुख्यमंत्री ने शिविरों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजनों से अपील की है कि सभी शिविर का लाभ अवश्य उठाएं।
18 वर्ष से अधिक आयु के सभी हितग्राहियों का किया जाएगा स्वास्थ्य परीक्षण
स्वास्थ्य शिविर जिला चिकित्सालय, मेडिकल कालेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पीएचसी, यूपीएचसी तथा संजीवनी क्लीनिकों में आयोजित किए जाएंगे। शिविर में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी हितग्राहियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाएगा। विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में भी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। ग्राम पंचायत स्तर के लिए 20 मोबाइल टीमे बनाई गई हैं। जो ग्राम पंचायतों से ब्लड सेम्पल एकत्रित करेंगी। प्रत्येक मोबाइल टीम द्वारा प्रतिदिन दो ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में सीबीसी, ब्लड शुगर, कोलेस्ट्राल, थाईराइड, विटामिन डी, क्रिएटिनिन, बिलरूबिन तथा अन्य जाँचे आवश्यकतानुसार कर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
12 करोड़ 50 लाख रुपये लागत के सड़क उन्नयन कार्य का लोकार्पण
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने गुरुवार को रीवा शहर में 12 करोड़ 50 लाख 64 हजार रुपए लागत के ए.जी. कॉलेज तिराहा से निपनिया तिराहा तक 1.74 किमी. लंबाई के मार्ग के चौड़ीकरण तथा उन्नयन कार्य का लोकार्पण किया। मार्ग से घोघर, तरहटी, उपरहटी सहित कई मोहल्ले के लोगों को आवागमन की सुविधा होगी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विकास कार्य के लिए सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है, जनता के हित में हर आवश्यक कार्य किए जायेंगे। इस अवसर पर नगर निगम रीवा अध्यक्ष व्यंकटेश पांडेय उपस्थित रहे।
सरोवर हमारी धरोहर हैं, उन्हें संरक्षित करना हम सबकी जिम्मेदारी: शुक्ल
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सरोवर हमारी धरोहर हैं उन्हें संरक्षित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य के लिये प्रकृति के उपहारों का संरक्षण और संवर्धन महत्वपूर्ण है। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अमृत 2.0 के तहत नगर पालिक निगम रीवा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-9 में 2 करोड़ 6 लाख रुपए लागत के झलबदरी तालाब एवं कुबेर तालाब के संरक्षण व सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।