मंत्री कृष्णा गौर ने की गुफा मंदिर में महाशिवरात्रि आयोजन की तैयारियों की समीक्षा

मंत्री कृष्णा गौर ने की गुफा मंदिर में महाशिवरात्रि आयोजन की तैयारियों की समीक्षा
WhatsApp Channel Join Now
मंत्री कृष्णा गौर ने की गुफा मंदिर में महाशिवरात्रि आयोजन की तैयारियों की समीक्षा


भोपाल, 2 मार्च (हि.स.)। राजधानी भोपाल के लालघाटी स्थित गुफा मंदिर में 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व के आयोजन की तैयारियों के संबंध में शनिवार को पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने प्रशानिक अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। इस अवसर पर गुफा मंदिर महन्त श्री श्री 1008 श्री रामप्रवेशदास महाराज विशेष रूप से मौजूद रहे।

महाशिवरात्रि पर्व गुफा मंदिर में मेला, भजन, अभिषेक, आरती और प्रसादी वितरण आदि अनेक धार्मिक कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों में लगभग एक लाख श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है। समीक्षा बैठक में मंत्री कृष्णा गौर ने महाशिवरात्रि पर्व पर गुफा मंदिर में साफ- सफाई, पेयजल प्रदाय, सुरक्षा, पार्किंग. विद्युत व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

उन्होंने पेयजल व्यवस्था के संबंध में कहा कि पेयजल आपूर्ति टंकियों की सफाई के बाद ली जाए। पेयजल प्रदाय पाइप लाइन की व्यवस्था की जाए। मंदिर परिसर की लाइट व्यवस्था की मरम्मत करने के साथ लालघाटी से गुफा मंदिर तक स्ट्रीट लाइट का सुधार कार्य किया जाएं। हाईमास्क लाइट की मरम्मत की जाएं। साथ ही पार्किग स्थल पर लाइट की समुचित व्यवस्था की जाए। गुफा मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था के आवश्यक इंतजाम किए जाएं।

उन्होंने कहा कि लालघाटी से गुफा मंदिर तक की सड़क पर पेंच वर्किंग के साथ मंदिर परिसर की सड़क पर डामरीकरण किया जाएं। सुरक्षा के लिए गुफा मंदिर परिसर में पुलिस बल की तैनाती के साथ सी. सी. टी. व्ही. कैमरा भी लगाए जाएं। बैठक में एडीशनल कमिश्नर नगर निगम रणबीर सिंह, तहसीलदार, लोक निर्माण, पुलिस, स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story