सतनाः राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने की रैगाँव में निर्माण कार्यों की समीक्षा

सतनाः राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने की रैगाँव में निर्माण कार्यों की समीक्षा
WhatsApp Channel Join Now
सतनाः राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने की रैगाँव में निर्माण कार्यों की समीक्षा


भोपाल, 2 फरवरी (हि.स.)। नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने शुक्रवार को जनपद पंचायत सोहावल में विधानसभा क्षेत्र रैगाँव की ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल, विद्युत, सड़क तथा अन्य निर्माण कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कार्यों में होने वाली दिक्कतों का त्वरित निराकरण किया जायेगा।

राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने ग्राम पंचायत कूड़िया में सीमेंट-कांक्रीट सड़कों का लोकार्पण किया। उन्होंने नगर परिषद कोठी में लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से बन रहे स्टेडियम तथा मांगलिक भवन निर्माण के लिये प्रस्तावित स्थल और उसके डिजाइन का अवलोकन भी किया।

सीवर लाइन कार्य का किया निरीक्षण

राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने बगहा में चल रहे सीवर लाइन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगरपालिका निगम सतना के अधिकारियों को प्रगतिरत कार्यों का निरंतर निरीक्षण करने के निर्देश दिये।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story