मप्रः मंत्री सारंग ने की राज्य स्तरीय युवा उत्सव की तैयारियों की समीक्षा
भोपाल, 10 जनवरी (हि.स.)। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बुधवार को राजधानी भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में युवा उत्सव के अवसर पर 12 जनवरी को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को व्यापक स्वरूप देने के लिये सुझाव दिये और कार्यक्रम को गरिमापूर्ण बनाने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
उल्लेखनीय है कि युवा दिवस पूरे देश में मनाया जायेगा। राष्ट्रीय युवा उत्सव कार्यक्रम नासिक, महाराष्ट्र में आयोजित होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम पूरे देश में प्रसारित होगा।
राज्य स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि होंगे। समीक्षा बैठक में खेल संचालक रवि कुमार गुप्ता ने युवा उत्सव के कार्यक्रम की रूपरेखा का प्रस्तुतिकरण किया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में ओलम्पिक, एशियन गेम्स और पैरा एशियन गेम्स के पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में युवा कलाकार कत्थक नृत्य, लोक-गीत और लोक-नृत्य की प्रस्तुति देंगे। युवा दिवस पर 144 सदस्यीय दल माँ तुझे सलाम योजना के अंतर्गत एकता नगरी केवड़िया के लिये रवाना होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस दल से सौजन्य भेंट कर उन्हें रवाना करेंगे। राष्ट्रीय युवा उत्सव का सीधा प्रसारण नासिक से किया जाएगा।
बैठक में अपर मुख्य सचिव स्मिता भारद्वाज, सचिव पी. नरहरि, संयुक्त संचालक बीएस यादव सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।