मप्रः मुख्य सचिव वीरा राणा ने की जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा

मप्रः मुख्य सचिव वीरा राणा ने की जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मुख्य सचिव वीरा राणा ने की जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा


खरगोन, 07 जून (हि.स.)। मुख्य सचिव वीरा राणा ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फेंस के माध्यम से जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने वर्षा ऋतु के पूर्व की जाने वाली तैयारियों, स्कूल चले अभियान, कॉलेज चलो अभियान, हीट वेव से बचाव, संक्रामक रोगों से बचाव, खरीफ फसलों की बोनी एवं उर्वरक की उपलब्धता एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए। खरगोन एनआईसी कक्ष में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, अपर कलेक्टर रेखा राठौर एवं अन्य विभागों के अधिकारी इस वीडिया कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए।

वीडियो कॉन्फ्रेंस में 05 जून से प्रारंभ होकर 16 जून तक चलने वाले जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण के लिए नदी, नालों, तालाब, कुएं, बावड़ी एवं अन्य जल स्त्रोतों की सफाई का कार्य कराने के निर्देश दिए गए। इस अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने कहा गया। पुराने ऐतिहासिक जल स्त्रोतों की जानकारी एकत्र कर उनकी सफाई करने के निर्देश दिए गए।

वीडियो कॉन्फ्रेंस में जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण की तैयारी करने तथा लगाए गए पौधों की सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। वर्षा ऋतु प्रारंभ होने पर बड़े पैमाने पर पौधा रोपण के कार्यक्रम आयोजित करने कहा गया। नगरीय क्षेत्रों में नगर वन तैयार करने के लिए जनसहभागिता से पौधे लगाने के निर्देश दिए गए। नगर वन में कोई भी व्यक्ति अपने जीवन की यादगार तिथियों में एवं परिजनों की स्मृति में शुल्क जमा कर पौधे लगा सकते हैं।

वीडियो कॉन्फ्रेंस में कॉलेजों में छात्र-छात्राओं के प्रवेश के लिए कॉलेज चलो अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार 18 जून से स्कूल चले हम प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। 18 जून से स्कूल चले हम अभियान तीन चरणों में होगा। प्रथम चरण में 18 जून को छात्र-छात्राएं स्कूल आएंगे और उनका शाला पहुंचने पर स्वागत किया जाएगा। 19 जून को स्कूलों में बच्चों के पालकों के लिए ओरियनटेशन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। तीसरे दिन 20 जून को स्कूलों में भविष्य से भेंट कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी अधिकारियों को एक-एक स्कूल आवंटित कर उन्हें 01 घण्टे बच्चों से चर्चा कर पढ़ाना होगा। इस अभियान में आमजन को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे बच्चों की पढ़ाई के लिए अच्छा वातावरण व सुविधा सुलभ कराने जरूरी सामग्री उपहार में दें।

वीडियो कॉन्फ्रेंस में 21 जून को होने वाले योग दिवस के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए गए। इसके लिए 14 जून को काउंट डाऊन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत आमजन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक गांव में जल की शुद्धता मापने टेस्टिंग किट उपलब्ध कराई गई है। इस किट का समुचित उपयोग करने के निर्देश दिए गए। आगामी दिनों में वर्षा ऋतु के प्रांरभ होने पर जिलों में संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए बचाव के सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। वर्षा ऋतु के पूर्व नालियों की साफ-सफाई एवं जर्जर हो चुके भवनों को गिराने के निर्देश दिए गए। वर्षा ऋतु में आवागमन प्रभावित न हो इसके लिए सड़क एवं पुल-पुलियों की मरम्मत का काम शीघ्र करने के निर्देश दिए गए।

वीडियो कॉन्फ्रेंस में कृषि एवं उससे जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि खरीफ फसलों के लिए उर्वरक का पर्याप्त इंतजाम रखें। किसानों को प्रोत्साहित करें कि डीएपी के स्थान पर एनपीके उर्वरक का उपयोग करें।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story