खरगोनः कमिश्नर एवं आईजी ने की अधिकारियों की बैठक में चुनाव तैयारियों की समीक्षा
खरगोन, 20 अप्रैल (हि.स.)। इंदौर संभाग के कमिश्नर दीपक सिंह एवं आईजी अनुराग ने शनिवार को खरगोन में अधिकारियों की बैठक लेकर लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर की जा रही तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में निमाड़ रेंज के डीआईजी अतुल सिंह, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, जिला पंचायत के सीईओ आकाश सिंह, अपर कलेक्टर रेखा राठौर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेएस बघेल, संयुक्त कलेक्टर हेमलता सोलंकी, सभी 06 विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं चुनाव कार्य से जुड़े सभी अधिकारी उपस्थित थे।
कमिश्नर दीपक सिंह ने बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए खरगोन जिले में की जा रही तैयारियां की सराहना करते हुए कहा कि यहां की तैयारियां बहुत अच्छी है। सभी अधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार काम करना है। सभी अधिकारी आयोग के आदेशों एवं नियमों का अच्छी तरह से अध्ययन कर लें। पिछले चुनाव में मिले अनुभवों से सीख लेते हुए इस चुनाव में और बेहतर काम करने का प्रयास करें। कोई भी अधिकारी कर्मचारी अति आत्मविश्वास में न रहे, आयोग के निर्देशों को जरूर पढ़े और उसी के अनुरूप काम करें।
उन्होंने कहा कि मतदान दल एवं नोडल अधिकारियों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए और यह प्रशिक्षण नियमित रूप से चलते रहे। मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान अधिक संख्या में ईव्हीएम रखी जाए। जिससे पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-01 ईव्हीएम के कार्यप्रणाली को अच्छी तरह से समझ सके।
कमिश्नर ने गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर छाया एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने जिले में आदर्श मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ाने एवं इसके लिए ब्लॉक स्तर पर बेस्ट मतदान केन्द्र बनाने की प्रतियोगिता रखने कहा। ब्लॉक स्तर पर चयनित बेस्ट मतदान केन्द्र को 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को पुरस्कृत एवं सम्मानित भी किया जा सकता है। उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए जिले में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि पिछले चुनाव में जिन मतदान केन्द्रों पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है, उन मतदान केन्द्रों पर लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने का प्रयास किया जाए। उन्होंने सी-विजिल मोबाइल एप का अधिक से अधिक प्रचार करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने मतदान दलों एवं सेक्टर ऑफिसर के लिए वाहनों की व्यवस्था, डाक मतपत्र से मतदान की तैयारी के संबंध में भी जानकारी ली।
आईजी अनुराग ने बैठक में कहा कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव कानून व्यवस्था की स्थिति बनाएं रखते हुए शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया है। उसी तरह लोकसभा-2024 का चुनाव भी संपन्न कराना है। चुनाव के दौरान सुरक्षा के सभी इंतजाम किये जाएंगे और पर्याप्त संख्या में मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा बल तैनात किए जांएंगे। उन्होंने चुनाव कार्य में नियुक्त पुलिस एवं सुरक्षा बल के जवानों का मतदान सुनिश्चित करने के लिए उन्हें डाक मतपत्र या ईडीसी के जरिये मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने कहा। उन्होंने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों पर बांड ओव्हर एवं जिला बदर की कार्यवाही करने एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर निगरानी रखने तथा उसके स्त्रोत का पता लगाने की आवश्यकता बताई।
बैठक में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने लोकसभा चुनाव के लिए जिले में की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि जिले के दो विधानसभा क्षेत्र भीकनगांव एवं बड़वाह खण्डवा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। जिले के शेष 04 विधानसभा क्षेत्र खरगोन लोकसभा में आते हैं। जिले के 06 विधानसभा क्षेत्रों में 14 लाख 50 हजार के लगभग मतदाता है। जिले में 1541 मतदान केन्द्र है। जिले के 1500 से अधिक मतदाता वाले 07 मतदान केन्द्रों पर सहायक मतदान केन्द्र बनाएं जा रहे हैं। जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर गर्मी को देखते हुए छाया की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों पर ठंडे पानी के लिए मटके रखे जाएंगे। जिले में 83 मतदान केन्द्र ऐसे रहेंगे, जिनके मतदान दल की सभी सदस्य महिलाएं होंगी। जिले में 1200 से अधिक मतदाता वाले 288 मतदान केन्द्र है, इन मतदान केन्द्रों पर सुगमता से मतदान कराने के लिए एक अतिरिक्त मतदान अधिकारी क्रमांक-02 दिया जा रहा है। जिले में पर्याप्त संख्या में ईव्हीएम उपलब्ध है। डाक मतपत्र के लिए फार्म-12डी का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक की आयु के ऐसे वृद्धजन जो मतदान केन्द्र आने में सक्षम नहीं है, उन्हें घर पर ही डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा दी जाएगी। ऐसे मतदाताओं को चिन्हित कर लिया गया है। 18 अप्रैल से जिले में एसएसटी टीम सक्रिय हो गई है। आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों पर बांड ओव्हर एवं जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बैठक में बताया कि जिले की तीन नाके महाराष्ट्र के जलगांव जिले की सीमा से लगे हैं। इन नाकों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही खरगोन के सीमावर्ती जिलों बड़वानी, खण्डवा एवं धार से लगे नाकों पर भी जांच की जा रही है। शराब, गांजा, एवं अन्य मादक पदार्थों के परिवहन एवं भण्डारण पर आबकारी विभाग के साथ समन्वय कर कार्यवाही की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।