ग्वालियरः मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की हुई समीक्षा
- संभागीय समीक्षा बैठक के माध्यम से जानी जिलेवार कार्ययोजना
ग्वालियर, 2 सितंबर (हि.स.)। संभाग में मच्छर जनित बीमारियों मसलन डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. नीलम सक्सेना द्वारा सोमवार को समीक्षा की गई। इस अवसर पर डा पीके शर्मा जॉइन डायरेक्टर स्वास्थ्य सेवाएं व सोम शर्मा एसोसीएट डायरेक्टर फेमिली हेल्थ इंडिया नई दिल्ली द्वारा संभाग के सभी जिलों से आए मलेरिया अधिकारी व प्रभारी को मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, अशोक नगर व गुना के मलेरिया अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में कहा गया कि मच्छर जनित बीमारियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से चलाए जा रहे कार्यक्रम की सफलता के लिए जन सामान्य के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी जागरूक करें। साथ ही नगर पालिका, निगम एवं ग्राम व वार्ड स्तर पर गठित तदर्थ समितियों व स्वच्छता समिति के सदस्यों को प्रशिक्षित कर उनकी भूमिका बढ़ाएँ। फेमिली हेल्थ इंडिया नई दिल्ली से आए श्री सोम शर्मा द्वारा एम्बेड परियोजना के तहत ग्वालियर संभाग में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डा. नीलम सक्सेना ने एम्बेड परियोजना व मैदानी कार्यकर्ताओं से सभी सार्वजनिक क्षेत्रों में जाकर प्रभावी ढंग से आई ई सी व बी सी सी गतिविधियां आयोजित करने के लिये कहा। बैठक में ग्वालियर संभाग से मलेरिया अधिकारियों सहित 30 अधिकारी - कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन हेमंत सेन ने व आभार जिला मलेरया अधिकारी डा.विनोद दोनेरिया ने व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।