अनूपपुर: जिले में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिल्क रूट करें तैयार-कलेक्टर

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: जिले में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिल्क रूट करें तैयार-कलेक्टर


अनूपपुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश अनूपपुर जिले में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने व विक्रय के लिए समुचित व्यवस्था कर किसानों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से मिल्क रूट तैयार करने तथा बैगा समुदाय के हितग्राहियों को चिन्हित कर मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना अंतर्गत लाभान्वित करने पशुपालन विभाग के अधिकारी योजना के तहत पशुपालन से बैगा समुदाय के लोगों को जोडे जिससे जीवन में सकारात्मक परिणाम आएंगे। यह निर्देश बुधवार को कलेक्टर हर्षल पंचोली कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य विभाग की स्वरोजगार योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिए।

उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से कहा कि आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना के अंतर्गत इच्छुक हितग्राहियों का चयन कर डेयरी खोलने हेतु प्रेरित किया जाए, जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार का साधन प्राप्त होगा तथा आय में वृद्धि हो सकेगी। साथ ही उन्होंने 17 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के द्वितीय चरण के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उद्यानिकी विभाग की समीक्षा कर पीएमएफएमई योजना के अंतर्गत अभियान मोड में कार्य कर बैंक ऋण प्रकरण बढ़ाए जाने के निर्देश उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने उद्यानिकी फसलों का रकबा बढ़ाने, कोदो, कुटकी प्रसंस्करण यूनिट के संबंध में विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया।

लेमनग्रास की खेती के लिए किसानों कों करें प्रोत्साहित

कलेक्टर ने किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग की समीक्षा करते हुए जिले में लेमनग्रास की खेती के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिस पर उप संचालक कृषि विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद पुष्पराजगढ़ में 600 एकड़ रकबे पर, जनपद अनूपपुर में 200 एकड़ रकबे पर, जनपद कोतमा में 200 एकड़ रकबे पर तथा जनपद जैतहरी में 39 एकड़ रकबे पर लेमनग्रास की खेती करने हेतु किसानो का चिन्हांकन कर लिया गया है। जिस पर कलेक्टर ने कृषि विभाग को ओरी ऑयल कंपनी तथा किसानों के समन्वय से एक कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए ताकि किसानों को इसके संबंध में अधिक से अधिक प्रेरित और प्रोत्साहित किया जा सके। साथ ही जिले में किए जा रहे कोदो उपार्जन के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा इस सप्ताह कोदो उपार्जन में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने मत्स्य विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना अंतर्गत निर्मित स्मार्ट फिश पार्लर के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा निर्मित फिश पार्लर को जल्द से जल्द प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मत्स्य पालक दुर्घटना बीमा, सहकारिता में मत्स्य समिति के सहकारी बैंक में खाता खुलवाने, झींगा पालन, पट्टा नवीनीकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने सहकारिता विभाग की समीक्षा कर पैक्स, जन औषधि केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य, सहकारिता विभाग के अधिकारियों को कैम्प आयोजित कर किसानों के किसान क्रेडिट बनवाए जाने के संबंध में निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story