अनूपपुर: प्रोएक्टिव होकर टीम भावना से कार्य कर आजीविका दीदियो को बनाए आत्मनिर्भर- जिला पंचायत सीईओ

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: प्रोएक्टिव होकर टीम भावना से कार्य कर आजीविका दीदियो को बनाए आत्मनिर्भर- जिला पंचायत सीईओ


अनूपपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी ने गुरूवार को जिला आजीविका मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए अमले को टीम भावना से कार्य कर योजना के लक्ष्य अनुसार पूर्णता के निर्देश दिए। आजीविका मिशन के ब्लॉक समन्वयको को लीडरशिप लेकर स्व सहायता समूह की दीदियों को सशक्त कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण व्यवहारिक व प्रभावकारी होना चाहिए जिससे प्रशिक्षणार्थी लाभान्वित हो सके। बैठक में आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह सहित जिला तथा ब्लॉक टीम के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आजीविका मिशन के विभिन्न मदो में व्यय की स्थिति, स्व सहायता समूह के ओरिएंटेशन प्रशिक्षण सीएलएफ,वीपीआरपी, लखपति दीदी से संबंधित एंट्री, लोकोस प्रोफाइल अपडेशन, डिजिटल आजीविका रजिस्टर, एसएचजी बैंक एकाउंट, रिवाल्विंग फंड, एसएचजी बैंक लिंकेज,मुद्रा लोन, सीआरपी की ईकेवाईसी, एक बगिया मां के नाम आदि की समीक्षा की गई।

मुद्रा लोन प्रकरण के संबंध में जिला पंचायत की सीईओ ने निर्देश दिए की जिन बैंकों द्वारा मुद्रा लोन के प्रकरणों का बैंक रिजेक्शन किया गया है उन्हें चिन्हित कर विशेष बैठक इस संदर्भ में एलडीएम, बैंकर्स के साथ आयोजित करने के निर्देश दिए। एक बगिया मां के नाम के तहत स्व सहायता समूह की दीदियो को प्रदान किए गए ऋण राशि की वापसी हेतु संबंधित निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story