मप्र : शांतिपूर्ण मतदान के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने दी अनुपम राजन को बधाई

मप्र : शांतिपूर्ण मतदान के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने दी अनुपम राजन को बधाई
WhatsApp Channel Join Now
मप्र : शांतिपूर्ण मतदान के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने दी अनुपम राजन को बधाई


-मतदान बढ़ाने के लिए मिल-जुलकर करें प्रयास : मुख्य निर्वाचन आयुक्त कुमार

- भारत निर्वाचन आयोग ने चौथे चरण में मतदान वाले लोकसभा क्षेत्रों की निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा की

भोपाल, 8 मई (हि.स.)। मतदाता वोट करने मतदान केन्द्रों तक आयें, इसके लिये मतदान केन्द्रों में सभी समुचित व्यवस्थायें की जायें। जीरो टॉलरेन्स फॉर वायलेन्स का पालन सुनिश्चित करें। अंतिम 48 घंटों में विशेष निगरानी करें। यह बात मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चौथे चरण में मतदान वाले सभी लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में नियुक्त केन्द्रीय प्रेक्षकों से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने मतदान की तैयारियों की समीक्षा की। राजीव कुमार ने मध्यप्रदेश में तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न होने पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को बधाई दी। वीसी में निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार एवं डॉ. एस.एस. संधू भी उपस्थित थे।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त कुमार ने कहा कि प्रेक्षक लगातार भ्रमण करते रहें। मतदान केन्द्र में मतदाताओं के लिये टेन्ट, पीने का पानी और ओआरएस आदि की व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। मतदान बढ़ाने के लिये रिटर्निंग ऑफिसर, प्रेक्षक, स्वीप नोडल और पूरी निर्वाचन टीम सभी मिलजुलकर सामूहिक प्रयास करें। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि आयोग 24*7 आपकी सहायता के लिये तैयार है। कोई भी समस्या हो तो तुरंत बतायें। आपकी समस्या का त्वरित निराकरण किया जायेगा।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में चौथे चरण में लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-21 देवास (अजा), क्रमांक-22 उज्जैन (अजा), क्रमांक-23 मंदसौर, क्रमांक-24 रतलाम (अजजा), क्रमांक-25 धार (अजजा), क्रमांक-26 इंदौर, क्रमांक-27 खरगौन (अजजा) एवं क्रमांक-28 खण्डवा में 13 मई को मतदान होगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बसंत कुर्रे और तरुण राठी तथा उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश

Share this story