भोपालः सिविल सर्विसेज़ प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न

भोपालः सिविल सर्विसेज़ प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
WhatsApp Channel Join Now
भोपालः सिविल सर्विसेज़ प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न


भोपाल, 27 मई (हि.स.)। संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा 16 जून 2024 को आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विसेस प्रारंभिक परीक्षा की समीक्षा के लिए आयुक्त कार्यालय भोपाल में सोमवार को ब्रीफ़िंग एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

संयुक्त राजस्व आयुक्त सुदर्शन सोनी, परीक्षा प्रभारी अधिकारी एवं आयोग से उपस्थित प्रभारी दीप पंत द्वारा प्रतिभागियों के प्रश्नों एवं समस्याओं का समाधान किया गया एवं सभी अधिकारी को उनके दायित्वों का निर्वहन सजगता से किए जाने संबंधी निर्देश दिए गए। परीक्षा भोपाल स्थित 46 परीक्षा केंद्रों पर दो सत्रों में आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 16 हजार 560 उम्मीदवार सम्मिलित होंगे।

बैठक में समीक्षा में उप पुलिस आयुक्त, सभी केंद्राध्यक्ष, स्थानीय निरीक्षणकर्ता अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story