मंदसौरः जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की समीक्षा बैठक संपन्न

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौरः जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की समीक्षा बैठक संपन्न


मंदसौर, 19 जुलाई (हि.स.)। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता, सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग, मंदसौर विधायक विपिन जैन, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पीएचई एवं जल निगम के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। बैठक के दौरान निर्देश दिए गए कि पीएचई एवं जल निगम पेयजल के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण किया जाए। अगर कोई ठेकेदार गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें।

बैठक में कहा गया कि पेयजल से संबंधित जितने भी कार्य हैं, प्रमाणीकरण के पश्चात ग्राम पंचायत को सुपुर्द करें। बैठक के दौरान विधानसभा वार पेयजल के कार्यों की समीक्षा की गई। जितने भी कार्य जो लंबे समय से अधूरे है। ऐसे कार्य को जल्द पूर्ण करें। पीएचई एवं जल निगम दोनों मिलकर समन्वय के साथ कार्यों को दुरुस्त करें। पेयजल संबंधी जितने भी कार्य किए जा रहे हैं, उन कार्यों की निगरानी की जाए। पेयजल से एक भी गांव वंचित नहीं रहना चाहिए। पाइपलाइन डालने के दौरान जिन गांवों में सीसी रोड एवं नालिया खराब हुई है। उनको तुरंत दुरुस्त करें। कार्यों का भौतिक सत्यापन भी किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलौआ / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story