मप्रः मंत्री शुक्ला ने ली विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक
भोपाल, 3 जनवरी (हि.स.)। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने बुधवार को जबलपुर में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर विभिन्न निर्देश दिये।
मंत्री शुक्ला ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनकी वर्तमान प्रगति की की समीक्षा कर योजनाओं का समय से क्रियान्वयन करने निर्देश दिये। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से विभाग के वार्षिक लक्ष्यों और उनकी पूर्ति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर लक्ष्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।