खरगोनः राजस्व महा अभियान जारी, एसडीएम ने तहसील कार्यालयों का किया निरीक्षण
खरगोन, 23 जुलाई (हि.स.)। भीकनगांव एसडीएम बीएस कलेश ने मंगलवार को राजस्व महा अभियान-2.0 के तहत झिरन्या तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर कार्यालयीन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम कलेश ने तहसील कोर्ट, रिकार्ड रूम का अवलोकन कर राजस्व प्रकरणों का अवलोकन किया। उन्होंने रिकार्ड रूम के व्यवस्थित संधारण के साथ-साथ राजस्व प्रकरणों को तय समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इसी प्रकार मण्डलेश्वर एसडीएम अनिल कुमार जैन ने मण्डलेश्वर नायब तहसीलदार कोर्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, नक्शा सुधार, जाति प्रमाण पत्र के प्रकरणों का समय सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि यह सभी प्रकरण आरसीएमएस पोर्टल पर भी दर्ज किये जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजस्व महाभियान के सफलतम क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए हैं।
एसडीएम ने भगवानपुरा तहसील कार्यालय व लोक सेवा केन्द्र का किया निरीक्षण
खरगोन एसडीएम भास्कर गाचले ने मंगलवार को राजस्व महा अभियान के अंतर्गत तहसील कार्यालय एवं लोक सेवा केन्द्र भगवानपुरा आकस्मिक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार को निर्देशित किया कि नामांकन, सीमांकन एवं बंटवारा, नक्शा सुधार, जाति प्रमाण पत्र के प्रकरणों का समय सीमा के भीतर निराकरण किया जाए। यह सभी प्रकरण आरसीएमएस पोर्टल पर भी दर्ज किये जाए। लोक सेवा केन्द्र में आवेदनों की संख्या को बढ़ाया जाए जिससे अधिक से अधिक लोगों को इस केन्द्र का लाभ मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / उम्मेद सिंह रावत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।