रीवाः कमिश्नर सुचारी को राजस्व और पुलिस अधिकारियों ने दी भावभीनी विदाई

रीवाः कमिश्नर सुचारी को राजस्व और पुलिस अधिकारियों ने दी भावभीनी विदाई
WhatsApp Channel Join Now


रीवाः कमिश्नर सुचारी को राजस्व और पुलिस अधिकारियों ने दी भावभीनी विदाई


रीवा, 8 जनवरी (हि.स.)। संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी का स्थानांतरण भोपाल में सचिव सामान्य प्रशासन विभाग किया गया है। स्थानांतरित सुचारी को सोमवार देर शाम राजस्व और पुलिस अधिकारियों ने सादे समारोह में भावभीनी विदाई दी।

इस अवसर पर एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव ने कहा कि सुचारी बहुत सुलझे हुए अधिकारी हैं। शासन की योजनाओं तथा राजस्व कार्यों के संबंध में उनके पास असीमित ज्ञान का भण्डार है। हर छोटी-बड़ी बात पर उनकी निगाह हमेशा रहती थी। सुचारी के कार्यकाल में संभाग में कानून व्यवस्था को लेकर कई बार कठिन परिस्थितियाँ आईं लेकिन आपने शांत मन से उन्हें दूर करने के प्रयास किए। मुख्यमंत्री से लेकर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आप पर बहुत विश्वास है जिसके कारण रीवा संभाग में कई कठिन कार्य सरलता से हो गए।

समारोह में स्थानांतरित कमिश्नर सुचारी ने कहा कि जब मेरी रीवा में पदस्थापना हुई तो मन में कई तरह के भय थे। लेकिन रीवा में लगभग तीन वर्षों तक कार्य करके मुझे बहुत अच्छा लगा। यहाँ के लोग शिक्षित, जागरूक और लगनशील हैं। यदि यहाँ अधिकारी नियमों के अनुसार अपना काम करते हैं तो कोई परेशानी नहीं होती है। लेकिन किसी ने जरा सा भी इधर-उधर करने का प्रयास किया तो आपको कठिनाई होगी। रीवा से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। मुझे संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर तथा अन्य अधिकारियों से अच्छा सहयोग मिला। जिसके फलस्वरूप रीवा संभाग नामांतरण तथा सीमांकन में प्रदेश में प्रथम स्थान एवं बंटवारा प्रकरणों में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने में सफल रहा। यहाँ के अधिकारी-कर्मचारी परिश्रमी और जानकार हैं।

विदाई समारोह में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि कमिश्नर सर हर छोटी-बड़ी प्रशासनिक गतिविधि पर नजर रखते थे। न्यायालयीन प्रकरणों तथा वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त होने वाले पत्रों के संबंध में समय पर हम सबको सचेत कर देते थे। वट वृक्ष की तरह आपकी छत्रछाया में हम सब अपने आपको सुरक्षित महसूस करते थे। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तथा अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के दौरे, पंचायत एवं नगरीय निकायों के चुनाव, विधानसभा चुनाव तथा अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों में आपका मार्गदर्शन हमें सफल बनाता था। आपने हमेशा अधिकारियों-कर्मचारियों की चिंता की। आपकी सरलता और धैर्य सदैव हम सबको प्रेरित करता रहेगा।

कलेक्टर ने समारोह में स्थानांतरित अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह को शुभकामनाएं देते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रसंशा की। समारोह में अपर कमिश्नर छोटे सिंह ने कहा कि सुचारी ने जब रीवा में पद्भार ग्रहण किया तब कमिश्नर कार्यालय में अधिकारियों के लगभग सभी पद रिक्त थे। आपने कठिन परिश्रम और लगन से कोरोना संकट में संभाग का नेतृत्व किया। हम सबसे यदि कोई भूल हो जाती थी तो दण्ड देने के बजाय आपने उसे सुधारने का प्रयास किया। आपने कार्यालय के छोटे से छोटे कर्मचारी के हितों की भी सदैव चिंता की।

समारोह में अधिकारियों की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर कमिश्नर सुचारी को सम्मानित किया गया। समारोह में आईजी मिथिलेश शुक्ला, कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा, कलेक्टर मैहर रानी बाटड, कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता, आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा डॉ सौरभ सोनवणे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सतना डॉ परीक्षित राव झाणे, संयुक्त आयुक्त निलेश परीख, सभी एसडीएम तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

नवागत कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड ने किया पद्भार ग्रहण

वहीं, रीवा संभाग के नवागत कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड ने सोमवार को कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। डाड इसके पूर्व आयुक्त चिकित्सा शिक्षा के पद पर कार्यरत थे। वे 2008 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। डाड ने राजस्व अधिकारी के रूप में कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम, एडीएम सहित विभिन्न पदों पर पदस्थ रहे हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद नवागत कमिश्नर ने संभाग में कानून व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति, विकास योजनाओं के क्रियान्वयन, विकसित भारत संकल्प अभियान तथा समर्थन मूल्य में धान उपार्जन की जानकारी ली।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story