अनूपपुर: भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह को रिटर्निंग ऑफीसर ने दिया जीत का प्रमाण पत्र

अनूपपुर: भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह को रिटर्निंग ऑफीसर ने दिया जीत का प्रमाण पत्र
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह को रिटर्निंग ऑफीसर ने दिया जीत का प्रमाण पत्र


बसपा-गोंडवाना समेत 8 उम्मीदवारों की जमानत जब्त

अनूपपुर, 4 जून (हि.स.)।लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत शहडोल संसदीय क्षेत्र हेतु संसदीय क्षेत्र के सभी जिलों में आज शांतिपूर्ण मतगणना सम्पन्न हो गई। मतगणना परिणाम के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 में शहडोल संसदीय क्षेत्र 12 (अ.ज.जा.) से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने अपने निकटतम प्रत्याशी इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को को 397340 मतों से हराया। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हिमाद्री सिंह को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा रिटर्निंग ऑफिसर आशीष वशिष्ठ ने विजय की उद्घोषणा कर प्रमाण पत्र वितरण किया।

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा शहडोल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर आशीष वशिष्ठ के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में लोकसभा संसदीय क्षेत्र शहडोल 12 (अ.ज.जा.) के लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत 19 अप्रैल 2024 को हुए मतदान की मतगणना की प्रक्रिया सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में सम्पन्न हुई। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों शांतनु पी. गोतमारे तथा कुन्दन कुमार ने मतगणना कार्य को अपनी निगरानी में सम्पन्न कराया।

बसपा-गोंडवाना समेत 8 उम्मीदवारों की जमानत जब्त

शहडोल लोकसभा सीट पर 10 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें से मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही था। इन दोनों पार्टियों के अलावा बचे 8 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है। जिसमे से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अनिल सिंह धुर्वे (35278), बहुजन समाज पार्टी के धनीराम धुर्वे (21854) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के समर शाह सिंह (19833) निर्दलीय केशलकली बैगा (10071), गुंजन सिंह (7479) अमृत लाल सिंह (4722) भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के रविकरण सिंह धुर्वे (4975) छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी की डॉक्टर दुर्गावती (3444) के नाम शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story