इंदौरः सेवानिवृत्त चिकित्सक ने सी-21 मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या



इंदौर, 13 मार्च (हि.स.)। शहर में एक सेवानिवृत्त चिकित्सक द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। सोमवार को वे यहां सी-21 मॉल की चौथी मंजिल (करीब 70 फीट ऊंचाई) से कूद गए। सिर के बल नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि वे रीढ़ की हड्डी की बीमारी से ग्रसित थे। आशंका जताई जा रही है कि इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। विजयनगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, डॉ. मनमोहन सोनी (65) चोइथराम अस्पताल से रिटायर हुए थे। सोमवार सुबह 11 बजे वे बगैर खाना खाए ड्राइवर के साथ घर से निकले थे। सी-21 मॉल के बाहर वे ड्राइवर से शॉपिंग का कहकर अंदर चले गए। तीन घंटे तक ड्राइवर मॉल के बाहर इंतजार करता रहा। इस बीच उसने उन्हें कॉल भी किया तो उन्होंने कहा कि थोड़ी देर में आ रहा हूं। बाद में ड्राइवर अंदर गया तो उसे पता चला कि वे चौथी मंजिल से कूद गए। ड्राइवर को मौके से उनका एक जूता ही मिला। वह सीधे डीएनएस अस्पताल पहुंचा। परिवार के सदस्य भी अस्पताल पहुंचे।

मॉल के एक कर्मचारी सलीम खान ने बताया कि दोपहर करीब 3.15 बजे अचानक जोर-जोर से आवाज आने लगी। डॉक्टर चौथी मंजिल की रेलिंग पर चढ़ गए। उन्हें सिक्यूरिटी ने पकड़ने की कोशिश की। आवाज देकर उन्हें रोका, लेकिन वे नहीं रुके। नीचे गिरने के बाद हम उन्हें डीएनएस अस्पताल ले गए, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मॉल में वे ड्राइवर के साथ आए थे। उनके मोबाइल पर परिवार के फोन आ रहे थे। तभी हमने उन्हें यहां आने के लिए कहा। उनकी पत्नी भी मौके पर आ गई थीं।

डॉ. सोनी के नीचे गिरने के बाद वहां मौजूद युवती ने उन्हें सीपीआर दिया। वहां मौजूद मॉल कर्मचारी और अन्य लोग भी बचाने की कोशिशें करने लगे। सलीम खान ने बताया कि चौथे माले से गिरने के कारण उनका सिर फट गया था। उन्होंने गिरने के 10 से 12 सेकंड में ही दम तोड़ दिया। बताया गया है कि डॉ. सोनी की एक ही बेटी है। वह मुंबई में रहती है। जानकारी मिलने के बाद वह परिवार सहित इंदौर के लिए रवाना हो गई। डॉ. सोनी की दो दिन पहले ही एमआरआई की गई थी। वे इलाज के लिए गुरुवार को मुंबई जाने वाले थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story