गुनाः बमोरी जनपद की ग्राम पंचायत विश्वनगर के सरपंच पद के परिणाम घोषित
- मन्ना को 634 और रामगोपाल पारदी को प्राप्त हुए 280 मत
गुना, 15 सितंबर (हि.स.)। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में त्रिस्तरीय पंचायत के उपचुनाव अंतर्गत जनपद पंचायत बमोरी के ग्राम पंचायत विश्वनगर में सरपंच पद के लिए गत 11 सितम्बर को हुए मतदान का रविवार को बमोरी तहसील कार्यालय में हुई मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिया गया है।
बमोरी के तहसीलदार व रिटर्निंग अधिकारी देव दत्त गोलिया ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक अशोक शर्मा की उपस्थिति में घोषित परिणाम अनुसार कुल 924 मत सरपंच पद के लिए डाले गए। आज तीन चरण में हुई मतगणना के बाद प्रत्याशी मन्ना को 634 और रामगोपाल पारदी को 280 और नोटा को 10 मत प्राप्त हुए। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।
इस दौरान संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय) महेश बमन्हा, डिप्टी कलेक्टर जिया फातिमा,तहसीलदार एवं रिटर्निग ऑफिसर (पंचायत) बमोरी देवदत्त गोलिया, नायब तहसीलदार जेपी गौतम सहित प्रत्याशी व उनके मतगणना अभिकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।