मप्रः राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित
- साक्षात्कार के लिए 1286 उम्मीदवारों का चयन
भोपाल, 07 जून (हि.स.)। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने शुक्रवार देर शाम राज्य सेवा परीक्षा 2022 (मेन्स) का परिणाम घोषित कर दिया है। साक्षात्कार के लिए कुल 1286 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। साक्षात्कार की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। उम्मीदवार एमपी-पीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 457 पदों को भरने के लिए एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन 21 मई, 2023 को दो पालियों में किया गया था। परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक चली थी। एमपी पीएससी प्रीलिम्स में कुल 10351 उम्मीदवार सफल हुए थे, जिन्हें मुख्य (मेंस) परीक्षा में बैठने के लिए योग्य घोषित किया गया है। इसके बाद जनवरी 2024 में 8 से 13 तारीख मेन्स आयोजन किया हुआ था।
आयोग द्वारा शुक्रवार देर शाम मेन्स का परिणाम जारी किया है। साथ ही यह भी साफ किया है कि इंटरव्यू की तारीख अलग से घोषित की जाएगी। इंटरव्यू के लिए कुल 1286 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
इससे पहले गुरुवार रात लोकसेवा आयोग ने राज्य लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) राज्य सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी किया था। इसमें रायसेन की अंकिता पाटकर ने पहली रैंक हासिल की है। वहीं, टॉप 10 में सात लड़कियों ने बाजी मारी है।
आयोग द्वारा पीएससी-2021 के तहत 290 पदों में से 246 पदों पर नियुक्ति के लिए रिजल्ट जारी किया है। दरअसल, 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण के लंबित मामले की वजह से सिर्फ 87 फीसदी पदों के लिए रिजल्ट जारी किया गया है, जबकि 13 फीसदी पदों के लिए रिजल्ट होल्ड किया गया है। एमपी पीएससी का रिजल्ट जारी होने के साथ राज्य को 24 डिप्टी कलेक्टर, 13 डीएसपी, जिला पंजीयक सहायक संचालक, वाणिज्य कर अधिकारी, श्रम अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, नायब तहसीलदार, सहायक श्रम अधिकारी, वाणिज्यिक कर निरीक्षक सहित पदों पर 243 नए अफसर मिल गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।