राज्यपाल पटेल ने राजभवन के प्रवेश द्वार के जीर्णोद्धार और सुदृढ़ीकरण कार्य का किया भूमिपूजन

WhatsApp Channel Join Now
राज्यपाल पटेल ने राजभवन के प्रवेश द्वार के जीर्णोद्धार और सुदृढ़ीकरण कार्य का किया भूमिपूजन


राज्यपाल पटेल ने राजभवन के प्रवेश द्वार के जीर्णोद्धार और सुदृढ़ीकरण कार्य का किया भूमिपूजन


भोपाल, 10 अप्रैल (हि.स.)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गुरुवार को राजभवन के प्रवेश द्वार क्रमांक- 1 एवं 2 के जीर्णोद्धार एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमि-पूजन किया। उन्होंने विधि विधान से पूजन अर्चन किया और गेती चलाकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। भूमि-पूजन कार्यक्रम राजभवन प्रवेश द्वार क्रमांक- 1 पर आयोजित हुआ।

राज्यपाल पटेल ने जीर्णोद्धार एवं सुदृढ़ीकरण कार्य परियोजना की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसी कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे। कार्य को समय सीमा में पूर्ण करें। राजभवन के प्रवेश द्वार क्रमांक 1 एवं 2 के जीर्णोद्धार एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की कुल लागत 66 लाख 32 हजार 900 रुपये है।

इस अवसर पर राज्यपाल के अपर सचिव उमाशंकर भार्गव, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी अरविंद पुरोहित, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री अवनीन्द्र सिंह, कार्यपालन यंत्री राकेश निगम और एस.डी.ओ. एल. के. गुप्ता, नियंत्रक हाउस होल्ड राजभवन शिल्पी दिवाकर और राजभवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

Share this story