वर्षा के पूर्व सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण करें, लापरवाही बरतने पर होगी कड़ी कार्रवाई : कलेक्टर

वर्षा के पूर्व सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण करें, लापरवाही बरतने पर होगी कड़ी कार्रवाई : कलेक्टर
WhatsApp Channel Join Now
वर्षा के पूर्व सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण करें, लापरवाही बरतने पर होगी कड़ी कार्रवाई : कलेक्टर


अनूपपुर, 12 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के बाद बुधवार को कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक में अपने पुराने फर्म में लौटते नजर आए। उन्होंने राजस्व के लंबित प्रकरणों का निराकरण संवेदनशीलता के साथ समय-सीमा में करने, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार अनुभागवार सभी पटवारियों की बैठक आयोजित कर सीमांकन, बंटवारा, नामांकन आदि के प्रकरणों का निराकरण करने हेतु निर्देशित करने की बात कहीं, वहीं पटवारियों के कार्यों में लापरवाही बरतने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने सीमांकन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिले में सीमांकन के प्रकरण वर्षा के पूर्व प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करें, जिससे किसानों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। बैठक में अपर कलेक्टर अमन वैष्णव, संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय, अनविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर दीपशिखा भगत, सहित विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर दिए निर्देश

कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का निराकरण गंभीरता पूर्वक प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा में करें। सभी अधिकारी शिकायतकर्ता से स्वयं दूरभाष या चर्चा कर, उनकी समस्याओं को सुने तथा समस्याओं का निराकरण करें यह कार्य किसी अधीनस्थ कर्मचारी को ना सौंपे। सीएम हेल्पभलाईन में संतुष्टिपूर्वक प्रकरणों में निराकरण की जानकारी प्रतिदिन भेजें। लोक निर्माण विभाग के प्रगतिरत कार्यों की जानकारी प्राप्त कर निर्देशित किया कि प्रगतिरत कार्य समय-सीमा में गुणवत्तायुक्त हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

बीज एवं उर्वरक की रहे पर्याप्त उपलब्धता

कलेक्टर ने कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए खरीफ सीजन हेतु बीज, उर्वरक आदि की जानकारी प्राप्त कर कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बीज, यूरिया, एनपीके पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, परंतु डीएपी की मात्रा में कमी है, इसके स्थान पर एनपीके का प्रयोग किया जा सकता है। जिस पर कलेक्टर ने निर्देशित किया कि किसानों को एनपीके के प्रयोग की समझाइश दें। कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सहकारी समितियों में बीज एवं उर्वरक की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता हो। किसानों को बीज एवं उर्वरक हेतु भटकना न पड़े इसका भी अधिकारी विशेष ध्यान रखें।

खराब विद्युत पोल, ट्रांसफॉर्मर, विद्युततार को बदलने के निर्देश

कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में खराब विद्युत पोल, ट्रांसफॉर्मर, विद्युततार जल्द से जल्द बदले जाएं। जिससे लोगों को बेहतर विद्युत सुविधा का लाभ प्राप्त हो सके। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए प्रगतिरत आवास को जल्द से जल्द पूर्ण करने की निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आवास निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण कराया जाए। प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान की भी समीक्षा की।

लोगों को मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मुहैया कराएं। जनजातीय क्षेत्रों में सिकल सेल की स्क्रीनिंग कार्य की जानकारी प्राप्त करतेहुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि सिकल सेल की स्क्रीनिंग के दौरान सिकल सेल से प्रभावित लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एवं दवाइयां मुहैया कराएं तथा लोगों को इस बिमारी के प्रति जागरूक भी किया जाए। झोलाछाप डॉक्टरों के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करें, उनके गलत इलाज के कारण किसी भी व्यक्ति की जान नहीं जाना चाहिए।

जर्जर भवनों के डिस्मेंटल कार्यवाही की कलेक्टर ने की समीक्षा

कलेक्टर ने जिले में जर्जर विद्यालय भवन एवं आंगनवाड़ी की जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त कर जिले के सभी आंगनबाड़ी एवं विद्यालयों के जर्जर भवन को डिस्मेंटल की कार्यवाही की जा चुकी है तथा उसके मलबे को हटाया जा रहा है। प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत लंबित जाति प्रमाण पत्र तथा आयुष्मान कार्ड के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story