आयुर्वेद से ही निरोगी काया का संकल्प होगा साकार : मंत्री परमार

आयुर्वेद से ही निरोगी काया का संकल्प होगा साकार : मंत्री परमार
WhatsApp Channel Join Now
आयुर्वेद से ही निरोगी काया का संकल्प होगा साकार : मंत्री परमार


- भारत की प्राकृतिक संपदाओं पर विश्वास का भाव करें प्रकट: मंत्री परमार

- पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद संस्थान में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ

भोपाल, 23 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार ने कहा कि कोरोना के भीषण संकटकाल में आयुर्वेद ने अपनी उपयोगिता एवं विश्वसनीयता सिद्ध की है। समाज में देश की परंपरागत विधा आयुर्वेद को पुनर्स्थापित करने में सभी की सहभागिता आवश्यक है। आयुर्वेद के संरक्षण एवं व्यापक प्रसार से ही निरोगी काया के संकल्प को सार्थक परिणाम मिलेंगे।

मंत्री परमार मंगलवार को भोपाल स्थित पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद संस्थान में आयोजित भारतीय आयुर्वेदीय भेषज संहिता की समृद्धि के लिये वानस्पतिक प्रजातियों का वैज्ञानिक मूल्यांकन एवं प्रलेखीकरण विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ कर उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद को चिकित्सा जगत में पुनर्स्थापित करने के लिए हमें देश की प्राकृतिक संपदाओं पर विश्वास का भाव प्रकट करने की आवश्यकता है। भारत के पास हर क्षेत्र में श्रेष्ठ संपदा एवं अपार संसाधन हैं।

आयुष मंत्री परमार ने कहा कि भारतीय परंपरा के अनुरूप विज्ञानपरक शोध करने से नवाचार किए जा सकते हैं। आयुर्वेद को चिकित्सा की मुख्य धारा में लाने के लिए सभी का योगदान आवश्यक है। कार्यशाला के दौरान आयुष मंत्री परमार ने राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत आयुष जन स्वास्थ्य कार्यक्रम का वर्चुअली शुभारंभ भी किया।

भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि आयुर्वेद जैसी भारतीय विधा भारतीय परिवेश में ही आगे बढ़े। आयुर्विद्या का मातृभाषा में ही अध्यापन हो। विधायक भगवानदास सबनानी ने देश भर से आए सभी सहभागी वैज्ञानिको एवं विषयविदों का अभिनंदन किया।

इस अवसर पर भारत सरकार आयुष मंत्रालय के सचिव राजेश कोटेचा, भारत सरकार आयुष मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य अशोक वार्ष्णेय, प्रमुख सचिव आयुष कल्पना श्रीवास्तव एवं आयुक्त श्रीमती सोनाली पोंक्षे वायंगणकर, विभागीय अधिकारी, संस्थान के प्रधानाचार्य प्रो. उमेश शुक्ला सहित देश भर से पधारे सहभागी वैज्ञानिक एवं विषयविद, प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story