जबलपुर: भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू का इस्तीफा नामंजूर
जबलपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा महानगर अध्यक्ष पद छोड़ने वाले प्रभात साहू का इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया है। राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री और मध्यप्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश ने डैमेज कंट्रोल के लिए नाराज नेताओं को मनाना शुरू कर दिया है। उन्होंने सोमवार को प्रभात साहू से इस्तीफे पर जोर न देते हुए पार्टी हित में काम करने को कहा है।
सूत्रों के अनुसार शनिवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह की बैठक के दौरान प्रभात साहू की जमकर खिंचाई हुई। प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने प्रभात साहू से बोल दिया था कि 17 नवम्बर के बाद आप पद पर नहींं रहेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बीजेपी के संभागीय दफ्तर में तोड़फोड़ के मामले में प्रभात साहू के खिलाफ उच्च स्तर पर शिकायत की गई थी। प्रभात साहू ने रविवार को अपने इस्तीफा का ऐलान करते हुए खुद को इस मामले में निर्दोष बताया और पार्टी आलाकमान के रवैये पर भी उंगली उठाई थी।
बहरहाल पार्टी नेतृत्व ने उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया है और उनकी शिकायत भी दूर कर दी गई है। राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री और मध्यप्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश ने उनसे पद पर बने रहने को कहा है. वह पार्टी हित में निरंतर काम करते रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।