नरसिंहपुरः नदी के तेज बहाव में फंसे पांच लोगों को बचाव दल ने सुरक्षित निकाला
नरसिहंपुर, 1 सितंबर (हि.स.)। कलेक्टर शीतला पटले के निर्देशन में एसडीआरएफ की टीम द्वारा रविवार को शक्कर नदी के उस पार फंसे जिले के गाडरवारा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम चांदनखेड़ा के पांच लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सुरक्षित निकाला गया।
जानकारी के अनुसार, जिले के गाडरवारा तहसील के डोंगरगांव थानांतर्गत आने वाले ग्राम चांदनखेड़ा के पांच लोग घास काटने के लिए शक्कर नदी के उस पार गये हुए थे। शक्कर नदी में पानी का बहाव बढ़ने से पांचों नदी के बहाव में फंस गये। एसडीएम गाडरवारा एवं पुलिस कंट्रोल रूम से तत्काल एसडीआरएफ के बचाव दल को सूचना दी गई। एसडीआरएफ के बचाव दल द्वारा ग्राम चांदनखेड़ा के 60 वर्षीय जंडैल पुत्र गुलाब सिंह कौरव, 30 वर्षीय संदीप पुत्र जंडैल कौरव व 40 वर्षीय सोनू पुत्र राजेन्द्र शर्मा को बोट के माध्यम से सकुशल नदी के उस पार से इस पार लाया गया। इसके अलावा दो व्यक्तियों को पूर्व में ही ग्रामीणों द्वारा निकाल लिया गया। इस दौरान एसडीआरएफ के टीम प्रभारी वीरेन्द्र सूर्यवंशी, कमलेश, बृजकिशोर, अनिल, शिवम, वाहन चालक विनीत ठाकुर, संबंधित थाना और स्थानीय अमला मौके पर मौजूद था।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।