भोपालः वन भवन से कामन-बार्न आऊल प्रजाति के उल्लू का रेस्क्यू

भोपालः वन भवन से कामन-बार्न आऊल प्रजाति के उल्लू का रेस्क्यू
WhatsApp Channel Join Now
भोपालः वन भवन से कामन-बार्न आऊल प्रजाति के उल्लू का रेस्क्यू


भोपालः वन भवन से कामन-बार्न आऊल प्रजाति के उल्लू का रेस्क्यू


भोपाल, 20 मई (हि.स.)। राजधानी भोपाल स्थित वन मुख्यालय (वन भवन) से 17 मई, 2024 को सामान्य वन मण्डल भोपाल की रेस्क्यू टीम द्वारा एक उल्लू को रेस्क्यू कर वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, भोपाल में लाया गया। उक्त उल्लू का तत्समय वन्यप्राणी चिकित्सक रजत कुलकर्णी द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उसके पंखों में चोट पाए जाने पर उसका इलाज कर पिंजरे में क्वॉरेन्टाईन बाड़े में रखा गया है। यह जानकारी सोमवार को जनसम्पर्क अधिकारी केके जोशी ने दी।

वन्यप्राणी चिकित्सक कुलकर्णी के अनुसार, यह उल्लू कामन-बार्न आऊल प्रजाति का है वैज्ञानिक नाम (Tyto alba) है। यह वन्यप्राणी संरक्षण अधिनिम 1972 (यथा संशोधित 2022) के शेडयूल-1 पार्ट-B के अंतर्गत आता है। वर्तमान में उक्त उल्लू स्वस्थ है एवं नियमित भोजन भी कर रहा है। उल्लू के पूर्ण स्वस्थ होने पर उसे प्राकृतिक रहवास (वन क्षेत्र) में छोड़ दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story