ग्वालियरः जल गंगा संवर्धन अभियान में जनभागीदारी से गाँव-गाँव में हो रहा जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार
- जिला पंचायत के सीईओ विवेक कुमार ने ग्रामीणों के साथ की तोड़ा तालाब की खुदाई
ग्वालियर, 06 जून (हि.स.)। “जल गंगा संवर्धन” अभियान के तहत जिले के ग्रामीण अंचल में कलश यात्राएं निकाली जा रही हैं। साथ ही पुराने तालाब एवं अन्य जल संरचनाओं का जनभागीदारी से जीर्णोद्धार कार्य कराया जा रहा है। इस कड़ी में भितरवार जनपद पंचायत के ग्राम तोड़ा में शुरू किए गए तालाब जीर्णोद्धार कार्य में गुरुवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने श्रमदान किया। साथ ही कलश यात्रा में शामिल होकर ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया।
जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार ने इस दौरान ग्राम पंचायत बड़ेराभारस के शांतिधाम परिसर में ग्रामीणों के साथ वृक्षारोपण भी किया। इसके बाद उन्होंने यहाँ के विभिन्न निर्माण कार्यों एवं ग्रामपंचायत बड़ेराभारस से जुड़े ग्राम झुझारपुर की गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला परिसर का निर्माण लगभग एक करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से किया गया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भितरवार एल एन पिप्पल, कार्यपालन यंत्रिकी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा वाय एस भदौरिया व सहायक यंत्री अनिल श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं जल समूह में शामिल ग्रामीण जन मौजूद थे। विश्व पर्यावरण दिवस से जिले के गाँव-गाँव में “जल गंगा संवर्धन” अभियान शुरू हुआ है। जिसके तहत तालाब, कुँए, बावड़ी व अन्य जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। साथ ही नई जल संरचनाओं का निर्माण भी मनरेगा एवं शासन की अन्य योजनाओं के तहत किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।