भोपाल: भदभदा झुग्गी बस्ती में दूसरे दिन भी चला बुलडोजर, अब ढहाए 134 अतिक्रमण
भोपाल, 22 फ़रवरी (हि.स.)। राजधानी में होटल ताज के ठीक सामने भदभदा झुग्गी बस्ती से अतिक्रमण हटाने का काम गुरुवार को भी जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच प्रशासन और नगर निगम की टीम जेसीबी मशीनों से अतिक्रमण हटा रही है। बस्ती में अब तक 134 अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं।
भदभदा झुग्गी बस्ती में गुरुवार को 110 घर हटाए जाने हैं। इनमें से सुबह 11 बजे तक 104 घर बुलडोजर चलाकर गिरा दिए गए, 6 और हटाए जाने हैं। ये वो घर हैं, जिनके मालिकों ने जिला प्रशासन को सहमति दी है। झुग्गी बस्ती पर प्रशासन का एक्शन बुधवार को शुरू हुआ था। बुधवार को 30 घर गिराए गए थे। एनजीटी ने बस्ती के 386 घरों को हटाने के आदेश दिए थे। कल और आज की कार्रवाई को मिलाकर अब तक 134 घर हटाए जा चुके हैं। कुछ मकानों के मालिकों को चांदपुर बैरसिया इलाके में जमीन दी गई। कुछ को मुआवजा दिया गया है।
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि निगम की गाड़ियों के जरिए लोगों की गृहस्थी का सामान दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया गया है। बुधवार को 30 परिवार शिफ्ट हुए थे, जिसके बाद 110 परिवारों ने शिफ्टिंग के लिए सहमति दी है। इन्हें आज शिफ्ट किया जा रहा है। जिन्हें जमीन चाहिए थी, उन्हें चांदपुर में पट्टे दिए गए हैं। कुछ को मुआवजा राशि के चेक भी दिए गए हैं। गुरुवार को भी पुलिस जवानों की मौजूदगी में भी शिफ्टिंग की कार्रवाई की जा रही। इसके लिए बस्ती की ओर जाने वाले मुख्य रास्ते समेत भदभदा चौराहा और करुणा धाम मार्ग पर बैरिकेडिंग कर रास्ते बंद कर दिए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।