राजगढ़ः एकादशी पर खाटू श्याम मंदिर में उमड़ी भक्तजनों की भीड़, निकली निशान यात्राएं

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः एकादशी पर खाटू श्याम मंदिर में उमड़ी भक्तजनों की भीड़, निकली निशान यात्राएं


राजगढ़, 30 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा नगर में खाटू श्याम मंदिर पर पुत्रदा एकादशी के अवसर पर मंगलवार को हजारों श्रद्वालु भक्तिभाव के साथ पहुंचे और दर्शन लाभ लिया। मंदिर परिसर और आसपास का क्षेत्र दिनभर बाबा श्याम के जयकारों से गूंजता रहा।

एकादशी पर्व पर मंदिर प्रबंधन की ओर से विशेष तैयारियां की गई। बाबा श्याम का उज्जैन से मंगवाए गए 51 किलो ताजे पुष्पों से आर्कषक श्रंगार किया गया। मंदिर परिसर को रंगीन रोशनी और फूलों की माला से सजाया गया। ब्यावरा नगर के साथ-साथ आसपास के गांवों, कस्बों और दूर-दराज के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्वालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। सुबह की आरती से मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी, जो संध्या आरती तक अनवरत रुप से जारी रही।

एकादशी के अवसर पर कई गांवों से निशान यात्राएं निकाली गई। ढ़ोल-नगाड़ों और भक्तिमय गीतों के बीच श्रद्वालु झूमते हुए मंदिर पहुंचे और बाबा श्याम को निशान अर्पित किए। नगर के पिंजारा गली स्थित काली माता मंदिर से निकाली गई निशान यात्रा आर्कषण का विशेष केन्द्र रही, जिसमें महिला- पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हुए। भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरे समय सतर्क रहा। सिटी थाना पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया। मंदिर क्षेत्र में अव्यवस्था न हो, इसके लिए हाइवे पर यातायात को डायवर्ट किया गया और भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से निकाला गया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान सुख, संतान प्राप्ति और संतान से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story