अनूपपुर: आंधी तूफान के साथ दो घंटे तक हुई तेज बारिश से गर्मी से मिली राहत, बिजली गुल से बड़ी परेशानी
अनूपपुर, 17 जून (हि.स.)। जिले को मानसूनी बारिश का इंतजार अब खत्म होता दिख रहा है। सोमवार को जिला मुख्याालय अनूपपुर को छोड़कर आसपास क्षेत्रों में झमाझम बारिश होने से क्षेत्र के लोगों को राहत मिली है, वहीं अनूपपुर में सोमवार की शाम मौसम सुहाना हो गया। आसमान में बदलों ने डेरा जमा रखा है। ठंडी-ठंडी हवाओं ने गर्मी से तो थोड़ा रहात दी है, किन्तु बारिश न होने से लोग बेहाल हैं। वहीं पवित्र नगरी अमरकंटक में भी आमान में बदलों ने डेरा जमा रखा हैं रात तक बारिश की संभावाना बन रही है।
सोमवार की दोपहर कोतमा तथा बिजुरी नगर में तेज आंधी तूफान के साथ लगातार दो घंटे तक बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी ओर आंधी तूफान की वजह से कई पेड़ गिरकर धराशाई हो गए तथा बिजली के पोल गिरने की वजह से ग्रामीण तथा नगरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति देर शाम तक ठप्प रहीं। बिजुरी नगर में लगातार 2 घंटे तक तेज आंधी तूफान के साथ बारिश होती रही जिसके कारण ग्रामीण तथा नगरी क्षेत्र में कई स्थानों पर भारी भरकम पेड़ टूटने बिजली के तारों गिरे जिससे विद्युत आपूर्ती बाधित हैं। जिस पर उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों का आक्रोश विद्युत विभाग पर रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।