मप्रः माँ, बच्चे एवं उनके मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित पोस्टर का विमोचन

मप्रः माँ, बच्चे एवं उनके मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित पोस्टर का विमोचन
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः माँ, बच्चे एवं उनके मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित पोस्टर का विमोचन


- झाबुआ से परियोजना की शुरुआत, आठ जिलों में संचालित होगा कार्यक्रम

भोपाल, 14 मार्च (हि.स.)। महिला-बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने गुरुवार को मंत्रालय में भोपाल की स्वयं सेवी संस्था 'संगत' द्वारा माँ, बच्चे एवं उनके मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित पोस्टर का विमोचन किया गया। संस्था द्वारा इस महत्वपूर्ण परियोजना की शुरुआत झाबुआ जिले से की गई है। इसमें आठ जिले- झाबुआ, उज्जैन, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, ग्वालियर, मुरैना, दतिया को भी शामिल किया गया है।

जनसम्पर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने बताया कि इस परियोजना के माध्यम से 'माँ, बच्चे एवं उनके स्वास्थ्य के लिए विशेष प्रयास किया जाएगा। इसमें जीवन के पहले 1000 दिनों पर ध्यान केंद्रित करने वाला 'गर्भावस्था के दौरान माँ के मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल एवं बेहतर प्रारंभिक बाल विकास के लिए पालन-पोषण पर आधारित कार्ययोजना पर कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम खासकर आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा संचालित किया जाएगा।

इस अवसर पर महिला-बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी, संयुक्त संचालक एवं विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी मंत्री महिला एवं बाल विकास डॉ. विशाल नाडकर्णी, संगत संस्था दिल्ली की गोरी दीवान, संगत गोवा के वरिष्ठ मनोरोग चिकित्सक डॉ. रविंद्र अग्रवाल, भोपाल के अनंत भान, गोवा की प्रोग्राम ऑफिसर नित्या, मोहित सूद, प्रशांत शर्मा, गौरीशंकर और रॉय उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story