भोपाल : पॉक्सो एक्ट पर क्षेत्रीय कार्यशाला सात अगस्‍त को, मुख्यमंत्री डॉ. यादव होंगे शामिल

WhatsApp Channel Join Now
भोपाल : पॉक्सो एक्ट पर क्षेत्रीय कार्यशाला सात अगस्‍त को, मुख्यमंत्री डॉ. यादव होंगे शामिल


भोपाल, 1 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा “लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 (पॉक्सो एक्ट)” पर एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

जनसंपर्क अधिकारी जूही श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि प्रतिभागियों के उन्मुखीकरण और प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला 7 अगस्त को मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (मिन्टो हॉल) में प्रातः 9 बजे से आयोजित होगी। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यशाला का उद्देश्य बाल अधिकारों के संरक्षण और पॉक्सो एक्ट के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता और प्रशिक्षण प्रदान करना है।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

Share this story