शाजापुर: जिले में शांतिपूर्ण ढंग से हुआ रिकार्ड 85 प्रतिशत मतदान
शाजापुर, 17 नवंबर (हि.स.)। शुक्रवार को सम्पूर्ण प्रदेश के साथ शाजापुर जिले की तीनों विधानसभाओं में भी सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं ने जबर्दस्त उत्साह और जागरूकता का प्रदर्शन करते हुए रिकार्ड तोड़ मतदान कर दिया। जिससे कुल मतदान का आंकड़ा लगभग 85 प्रतिशत पर पहुंचकर बीते चुनावों के आंकड़ों को पार करते हुए अब तक के सर्वाधिक मतदान के आंकड़े को छू गया।
सम्पूर्ण क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए मतदान कार्यक्रम के दौरान अपने मत रूपी अधिकार का प्रयोग करते हुए मतदाताओं ने जिले की तीन विधानसभा शाजापुर, शुजालपुर एवं कालापीपल से चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों का भाग्य इव्हीएम मशीन में बंद कर दिया।
शुक्रवार की सुबह सूरज की पहली किरण के साथ विधानसभा क्षैत्र के मतदाता अपने घरों से जिस जोश और उत्साह के साथ जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को क्षैत्र के विकास की बागडोर सौंपने का संकल्प लेकर मतदान करने पोलिंग बूथों पर पहुंचने लगे। उसीके साथ मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर उनमें दिखाई दे रहे अटल इरादों ने विधानसभा की दशा और दिशा तय करने हेतु किए जा रहे प्रयासों की सार्थकता के प्रारंभिक संकेत दे दिए। मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्वक रूप से सम्पन्न करने के लिए जहां जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने अपनी भूमिकाएं पूरी मुस्तैदी के साथ निभाते हुए किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए व्यवस्थाएं चाक-चौबंद बनाए रखी वहीं बगैर किसी तनाव-दबाव के पूरी तरह शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हुई मतदान प्रक्रिया ने विधानसभा के भविष्य को इव्हीएम मशीनों में कैद करने में अहम भूमिका अदा की। अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साहित क्षैत्र के भाग्यविधाता मतदाताओं की लंबी कतारों ने सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक लगभग 85 प्रतिशत मतदान करके अपना दायित्व बखूबी निभा दिया। महिला, पुरूष, युवा, बुजुर्ग एवं विकलांगों के साथ ही मंगलमुखी मतदाताओं द्वारा मतदान कार्य में दर्शाई गई रूचि ने विधानसभा का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अहम सहयोग प्रदान किया। विधायिका के इस लोकतंत्र महोत्सव में मतदाताओं द्वारा अहम कर्तव्य के रूप में निभाई गई अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के बाद जादुई पिटारे में बंद हुई प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला अब आगामी दिनांक 3 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के दौरान जनता के आदेश के साथ जगजाहिर हो जाएगा। तब तक दोनों प्रमुख राजनैतिक दलों कांग्रेस और भाजपा सहित निर्दलीय प्रत्याशी भी जनता के फैसले का इंतजार करते हुए वक्त गुजारेंगे।
98 वर्षीय मांडलिक व 90 वर्षीय धर्मपत्नि ने साथ में किया मतदान
विधानसभा चुनाव के लिए जहां प्रथम बार अपने मतदान का उपयोग करने वाले युवा मतदाताओं में खासा जोश दिखाई दिया वहीं बुजुर्ग और वृद्ध मतदाताओं ने भी परिजनों की मदद से लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी मत रूपी आहुति डाली। जिसके चलते वार्ड क्रमांक 09 के निवासी 98 वर्षीय मोतीलाल मांडलिक तथा उनकी धर्मपत्नि 90 वर्षीय श्रीमति अभयकुंवर मांडलिक ने अपने पौत्र प्रतीक जैन की मदद से ओसवाल सेरी बालमंदिर स्थित मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उत्साहपूर्वक प्रयोग किया। वृद्ध दंपत्ति द्वारा किए गए मतदान को देखकर उपस्थितजनों में भी उत्साह बढ़ गया। खास बात यह है कि मांडलिक दंपत्ति द्वारा इतनी आयु होने पर भी आज तक प्रत्येक चुनाव चाहे वह नगरपालिका का हो या लोकसभा का या फिर विधानसभा का। सभी में अपना मतदान विशेष रूप से किया है। आज तक कभी एसा नहीं हुआ कि किसी भी चुनाव में मांडलिक दंपत्ति अपना मत देने से चुके हों।
शाजापुर जिले में हुआ 84.78 प्रतिशत मतदान
जिले में हुए मतदान के संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 836 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया। सम्पूर्ण जिले में रिकार्डतोड़ लगभग 85 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले के प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाजापुर विधानसभा के लिए 84.90 प्रतिशत, कालापीपल विधानसभा के लिए लगभग 85.05 एवं शुजालपुर विधानसभा के लिए 84.36 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।
हिंदुस्थान समाचार/मंगल नाहर /मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।