मुरैना: अनुराग एवं शिवम बने स्ट्रांग मैन चैंपियन, नगर आगमन पर हुआ जोशीला स्वागत
मुरैना, 8 दिसंबर (हि.स.)। नगर की युवा प्रतिभा अनुराग मोहन दंडोतिया एवं शिवम तिवारी स्ट्रांगमैन चैंपियन बन गये हैं। विगत दिवस श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में आयोजित स्ट्रांग मैन चैंपियनशिप प्रतियोगिता के दौरान दोनों ने अपने-अपने वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किये। शुक्रवार सुबह दोनों का मुरैना आगमन हुआ। रेलवे स्टेशन पर दोनों चेम्पियन खिलाडिय़ों का जोशीला स्वागत खेल प्रेमियों द्वारा किया गया।
राष्ट्रीयगान वंदे मातरम के साथ फूल मालाओं से स्वागत करते हुये शहर में दोनों खिलाडिय़ों की एक रैली निकाली गई। शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई यह रैली अनुराग डण्डौतिया के पैतृक गांव किशनपुर दाऊजी मंदिर पहुंची। अपनी शानदार उपलब्धि पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए अनुराग डंडोतिया ने कहा कि निश्चित रूप से मेरी सफलता में जहां मेरी माता-पिता का तो भरपूर आशीर्वाद रहा ही है। निश्चित रूप से सभी साथियों मित्रों की शुभकामनाओं से यह सफलता हासिल हुई है भविष्य में और भी अधिक मेहनत कर प्रयास करूंगा कि प्रतियोगिताओं में और स्वर्ण पदक लाकर क्षेत्र का नाम भी रोशन करूं।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।