मुरैनाः मंत्री शुक्ला ने वायोफ्यूल बागचीनी पहुंचकर यूनिट का किया निरीक्षण

मुरैनाः मंत्री शुक्ला ने वायोफ्यूल बागचीनी पहुंचकर यूनिट का किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
मुरैनाः मंत्री शुक्ला ने वायोफ्यूल बागचीनी पहुंचकर यूनिट का किया निरीक्षण


- सगोरिया में 1400 मेगावाट यूनिट के लिये भूमि का किया अवलोकन

मुरैना, 30 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने मंगलवार को मुरैना जिले के बागचीनी में वायोफ्यूल यूनिट और कैलारस विकासखण्ड के सगोरिया पहुंचकर 1400 मेगावाट यूनिट के लिये जमीन का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी जी. एन शुक्ला, समाजसेवी एनके मिश्रा, पूर्व विधायक सूवेदार सिंह रजौधा, सहित जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री शुक्ला ने पहले जौरा विकासखण्ड के ग्राम बागचीनी पहुंचकर महालक्ष्मी वायोफ्यूल यूनिट का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कैलारस विकासखण्ड के ग्राम सगोरिया पहुंचकर 1400 मेगावाट यूनिट के लिये 4 हजार 500 हेक्टेयर भूमि का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस यूनिट के बनने से पनिहारी, डमेजर, सगोरिया, कोना, किसरोली, टेलरी, पिपरोनिया आदि गांव लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि यह यूनिट पूरे भारत में नम्बर 1 की यूनिट होगी, यह मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के गांव सगोरिया में स्थापित की जा रही है। इस यूनिट के बनने से इस क्षेत्र की विद्युत समस्या का समाधान होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story