उज्जैनः मुख्यमंत्री के निवास पहुंचे मंत्री, जनप्रतिनिधि, समाज सेवी और नागरिकों ने जताया शोक

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैनः मुख्यमंत्री के निवास पहुंचे मंत्री, जनप्रतिनिधि, समाज सेवी और नागरिकों ने जताया शोक


- स्व. पूनमचंद यादव के चित्र पर अर्पित की पुष्पांजलि, मुख्यमंत्री से भेंट कर व्यक्त की शोक संवेदनाएं

भोपाल, 8 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उज्जैन स्थित निवास पर रविवार को कथावाचक प्रदीप मिश्र, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी शैलेषानंद गिरि जी पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के पिता स्व. पूनमचंद यादव के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और मुख्यमंत्री से भेंटकर शोक संवेदना व्यक्त की।

रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निवास पर तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार तथा उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, रीति पाठक, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव सहित बड़ी संख्या में जन-प्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने पहुँचकर शोक संवेदना प्रकट की।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story