मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व. शर्मा के निवास पहुँचकर व्यक्त की शोक संवेदना
भोपाल, 1 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार देर शाम मध्यप्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव और पूर्व शहर अध्यक्ष स्व. अमित (राम) शर्मा के उज्जैन स्थित निवास पहुंचे। उन्होंने स्व. शर्मा के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अमित शर्मा के पिता पूर्व पार्षद अशोक शर्मा से मिलकर ढांढस बंधाया।
जानकारी के अनुसार, रविवार को अमित शर्मा का हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना की कि मृतक के परिजन को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा सहित जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने समाजसेवी स्व. नंदकिशोर पांचाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार देर शाम उज्जैन में गीता कॉलोनी स्थित जनप्रतिनिधि जगदीश पांचाल के निवास पहुंचकर उनके पिता स्व. नंदकिशोर पांचाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने समाजसेवी पांचाल के निधन पर शोक व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी श्रद्धांजलि दी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।