देश की बिजली व्यवस्था सुधार में आरडीएसएस की महती भूमिकाः सांसद लालवानी

देश की बिजली व्यवस्था सुधार में आरडीएसएस की महती भूमिकाः सांसद लालवानी
WhatsApp Channel Join Now
देश की बिजली व्यवस्था सुधार में आरडीएसएस की महती भूमिकाः सांसद लालवानी


- 33/11 केवी का नया बिजली ग्रिड लोकार्पित

इन्दौर, 29 फरवरी (हि.स.)। एक देश एक ग्रिड की बिजली व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार ने अरबों रुपये के कार्य प्रत्येक राज्य में प्रारंभ कराए हैं। इसका उद्देश्य देश की बिजली व्यवस्था में युद्ध स्तर पर बदलाव और देश में मांग के अनुरूप गुणवत्ता से बिजली आपूर्ति करना है। इंदौर समेत मप्र में भी रिवेम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत व्यापक कार्य हुए हैं। इनसे लाखों लोगों के लिए पहले की तुलना में और अच्छी बिजली दी जा रही हैं।

ये विचार इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने व्यक्त किए। वे गुरुवार को मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर ग्रामीण वृत्त के अधीन बड़ियाकीमा में 33/11 केवी के नए बिजली ग्रिड का लोकार्पण कर रहे थे। लालवानी ने केंद्र की मोदी सरकार को प्रत्येक भारतीय के लिए कार्य करने वाली एवं विकास-विश्वास की सरकार निरूपित किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मधु वर्मा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से किसान , आमजन, गरीबों के हित में सतत कार्य हो रहे है। इसमें बिजली ग्रिड, नए ट्रांसफार्मर, नई लाइनें, पोल, सब्सिडी देकर बिलों में व्यापक आदि शामिल है। लालवानी एवं वर्मा ने उक्त ग्रिड के तहत आने वाले बिचौली मर्दाना, देवगुराड़िया, एनआरआई साकार, प्रगति पार्क, पुष्परत्न एनक्लेब, ओम सांई विहार, कालिंदी शिवलिक, बड़ियाकिमा आदि के हजारों लोगों को ग्रिड की सौगात देते हुए बधाई दी।

अधीक्षण यंत्री सुधीर आचार्य ने बताया कि दो करोड़ सत्तर लाख के ग्रिड से इंदौर नगर एवं समीपी ग्राम, बायपास आदि के बिजली उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता के साथ बिजली मिलने लगी है, वोल्टेज की दिक्कत नहीं आएगी। अतिथि स्वागत कार्यपालन यंत्री अभिषेक रंजन ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story