मंदसौर: दशहरे पर होती है खानपुरा में रावण की पूजा, नामदेव समाज करेगा पूजा अर्चना
मंदसौर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। दशहरे पर जहां पूरे देश में रावण को जलाया जाता है, वहीं मध्यप्रदेश के मंदसौर का एक समाज रावण की पूजा करता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, रावण की पत्नी मंदोदरी को नामदेव समाज के लोग अपनी बेटी मानते हैं. ऐसे में मंदसौर रावण की ससुराल हुआ. शहर के खानपुरा में रावण की 41 फीट ऊंची प्रतिमा मौजूद है, जहां विशेष समुदाय के लोग रावण को पूजते हैं।
मंदसौर के खानपुरा में रावण की 41 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा स्थापित है। समाज के लोग यहां पहुंचकर पूजा-पाठ करते हैं तो शाम के समय प्रभु राम की सेना रावण का वध करने से पहले ढोल-नगाड़ों के साथ यहां पहुंचती है. फिर रावण के समक्ष खड़े होकर क्षमा-याचना करते हैं. यह परंपरा कई दशकों से चली आ रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।