मंदसौर: दशहरा उत्सव में रंगारंग आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: दशहरा उत्सव में रंगारंग आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन


मंदसौर, 20 अक्टूबर (हि.स.)। आगामी विजया दशमी पर्व 24 अक्टूबर को दशहरा उत्सव समिति के तत्वाधान में मंदसौर के कॉलेज मैदान में परंपरागत रूप से हर्षोल्लास के साथ दशहरा पर्व संध्या 6.30 बजे से मनाया जाएगा। समिति द्वारा इस बार 75 फीट ऊंचे रावण एवं 41, 41 फीट ऊंचे मेघनाथ एवं कुंभकर्ण के पुतलों का दहन भव्य एवं आकर्षक गगनचुंबी आतिशबाजी के नजारों के साथ किया जाएगा।

इस बार विजयादशमी पर्व पर मतदाता जागरूकता को लेकर भी शपथ दिलवाई जाएगी एवं सेल्फी झोन भी परिसर में बनाए जाएंगे। आयोजन की तैयारी को लेकर समिति के पदाधिकरियों एवं सदस्यों ने शुक्रवार को रावण दहन स्थल कालेज ग्राउंड का निरीक्षण किया और निर्मित हो रहे पुतलो का अवलोकन किया और आयोजन की तैयारियों लेकर चर्चा भी की।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश

Share this story