रतलाम: प्रसिद्ध साहित्यकार डा. जलज का निधन
रतलाम, 15 फ़रवरी (हि.स.)। प्रसिद्ध साहित्यकार, भाषाविद्, शिक्षाविद् डा. जयकुमार जलज का 90 वर्ष की आयु में आज गुरूवार को निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा इंद्रानगर निवास से निकली और जवाहर नगर मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया गया।
डा. जलज का जन्म 2 अक्टूबर 1934 को उत्तरप्रदेश के ललितपुर में हुआ। उन्होंने मध्यप्रदेश के कालेजों में हिंदी के व्याख्याता के रुप में अपना केरियर शुरू किया। वे सतना, रीवा, बरेली, सिहोर तथा रतलाम के कालेजों में व्याख्याता, प्रोफेसर तथा प्राचार्य रहे। कला विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में वे 10 वर्षों तक विभाग प्रमुख तथा 1981 से 13 वर्षों तक प्राचार्य के रुप में अपनी सेवाएं दी। दो माह पूर्व ही उनकी पत्नी प्रीति जलज का देहवासन हुआ था।
डा. जलज ने अनेक पुस्तकें लिखी तथा हिंदी साहित्य में उनका काफी नाम रहा। वे मालवा के जाने-माने साहित्यकार रहें। उनके निधन से साहित्यजगत में शोक छा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।