रतलाम: अमृत सरोवर के बन जाने से हमारी भूमि सिंचित हो गई

रतलाम: अमृत सरोवर के बन जाने से हमारी भूमि सिंचित हो गई
WhatsApp Channel Join Now
रतलाम: अमृत सरोवर के बन जाने से हमारी भूमि सिंचित हो गई


रतलाम, 14 मार्च (हि.स.)। जिले में अमृत सरोवर सिंचाई से वंचित किसानों की भूमि को सिंचित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। अब तक 75 अमृत सरोवरों का निर्माण जिले में हुआ है। जिले के जावरा विकासखंड के ग्राम बनवाड़ा में वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत अमृत सरोवर का निर्माण किया गया। इससे गांव की 12.30 हेक्टेयर भूमि अतिरिक्त रूप से सिंचित होने लगी है। इसका फायदा गांव के 11 किसानों को मिला है।

आसपास पर्याप्त पानी होने से अब किसान लहसुन, सरसों, गेहूं की फसल लेने लगे हैं, जहां पहले कम पानी होने के कारण मात्र चना, अलसी ले पाते थे, वहीं इस वर्ष अमृत सरोवर के निर्माण से लहसुन, सरसों, गेहूं की फसल भी लेने लगे हैं। किसान कन्हैयालाल ने बताया कि अमृत सरोवर के बन जाने से हमारी भूमि सिंचित हो गई है। दशरथ का कहना है कि यह परियोजना हमारे लिए बहुत लाभदायक है। अमृत सरोवर में मछली पालन करने की योजना भी समुदाय के साथ बनाई जा रही है। किसान ने बताया कि अमृत सरोवर के नजदीक के क्षेत्र में भूजल भंडारों में भी वृद्धि हुई है जिसके कारण कुओं में साल भर पानी रहेगा। फसलों को पर्याप्त पानी मिलने से प्रति हेक्टेयर 4 से 5 क्विंटल की फसल उत्पादन वृद्धि मिल रही है। कन्हैयालाल इस अभिनव योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story