रतलाम: राज्यपाल द्वारा सम्मानित हुए सैलाना एसडीएम मनीष जैन

रतलाम:  राज्यपाल द्वारा सम्मानित हुए सैलाना एसडीएम मनीष जैन
WhatsApp Channel Join Now
रतलाम:  राज्यपाल द्वारा सम्मानित हुए सैलाना एसडीएम मनीष जैन


रतलाम, 25 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम मे बतौर रिटर्निंग अधिकारी उत्कृष्ट कार्य करने पर जिले के सैलाना एसडीएम मनीष जैन को महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल द्वारा गुरुवार को सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय हैकी विधानसभा चुनाव 2023 मे रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा क्रमांक 221 मे 90.1प्रतिशत मतदान हुआ था जो प्रदेश भर में सर्वाधिक था। रिटर्निंग अधिकारी के तौर पर सैलाना विधानसभा को प्रदेश मे अव्वल रखने के लिए एसडीएम मनीष जैन को वरिष्ठ बीसी व एमबी अधिकारी सम्मानित कर चुके है।

कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह, पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग ओपी रावत, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन, कमिश्नर भोपाल डॉ. पवन शर्मा, स्टेट आईकॉन राजीव वर्मा और गोविंद नामदेव उपस्थित थे । गौरतलब हैकि पुरे प्रदेश मे सर्वाधिक मतदान के मामले मे सैलाना विधानसभा का नाम सिरमौर पर रहा जिसके चलते वरिष्ठ बीसी व एमबी अधिकारी भी एसडीएम मनीष जैन को सम्मानित कर चुके है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story